---विज्ञापन---

Punjab कैबिनेट में आज बड़ा फेरबदल, 5 नए मंत्री लेंगे शपथ

Punjab Cabinet Reshuffle: बीते दिनों नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंत्रिमंडल के नए विस्तार को लेकर पूरी रिपोर्ट पेश की थी, इसके बाद 5 नए चेहरों को लेकर सीएम, पार्टी के अन्य सीनियर लीडर्स और कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लिए गए हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 23, 2024 10:54
Share :
Punjab Cabinet Reshuffle
Punjab Cabinet Reshuffle

Punjab Cabinet Reshuffle: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आज कैबिनेट में कई बड़े बदलाव होने के आसार हैं। सोमवार शाम 5 बजे पंजाब राज भवन में कैबिनेट विस्तार हो सकता है। कैबिनेट में कुछ नए चेहरों के शामिल होने जा रहे हैं। आपको बता दें, काफी समय से चर्चा थी कि पंजाब कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है। कुछ टाइम पहले हुए लोकसभा चुनाव में बरनाला के विधायक गुरमीत सिंह मीतहेयर सांसद बन गए हैं। उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। वह सरकार में खेल मंत्री समेत कई पदों पर रह चुके हैं। ऐसे में अब उनकी जगह किसी नए चेहरे को जगह मिल सकती है।

इन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, उनमें बलकौर सिंह, चेतन सिंह जौड़ामाजरा, ब्रह्म शंकर जिम्पा और अनमोल गगन शामिल हैं। वहीं, जिन विधायकों को भगवंत मान कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है, उनमें हरदीप सिंह मुंडियान, तरुणप्रीत एस सोंध, बरिंदर गोयल और मोहिंदर भगत हैं। ये सभी आज शाम पांच बजे राज निवास में शपथ ग्रहण करेंगे।

---विज्ञापन---

किन चेहरों की होगी एंट्री

खबर के मुताबिक, इन विधायकों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है, इनमें दविंदरजीत सिंह लाडी धोस, बरिंदर गोयल, तरनप्रीत सिंह सोंध, मोहिंदर भग्त और हरदीप सिंह मुंडियां के नाम शामिल हैं। दविंदर सिंह लाडी धौंस मोगा जिले के बाघापुराना निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा सदस्य हैं, जबकि बरिंदर कुमार गोयल मुख्यमंत्री भगवंत मान के अपने जिले संगरूर के लहरागागा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं। तरणप्रीत सिंह सौंध लुधियाना की खन्ना सीट से विधायक हैं। मोहिंदर भग्त जलांधर से उपचुनाव जीत कर आए हैं, जबकि 5वां नाम हरदीप सिंह मुंडिया का है। वह लुधियाना की सानेवाल सीट से विधायक हैं।

पहली बार निर्वाचित विधायक बनेंगे मंत्री

इस फेरबदल में सबसे खास बात ये है कि मुख्यमंत्री मान जिन चेहरों को कैबिनेट में शामिल करने जा रहे हैं, इनमें सभी विधायक पहली बार विधानसभा के सदस्य बने हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के टिकट पर दूसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे कुछ विधायकों को अभी भी मौका मिलता नजर नहीं आ रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  पंजाब के हजारों लोगों ने उठाया ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना का लाभ, लक्ष्य के करीब हैं CM भगवंत मान

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 23, 2024 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें