CM Bhagwant Mann Open Debate Challenge: पंजाब में सीएम मान के खुली बहस के चैलेंज के बाद से सियासी माहौल और भी गर्म हो गया है। सीएम भगवंत मान ने राज्य में सभी पार्टियों के के प्रदेश प्रधानों को साफ- साफ लफ्जों में कहा कि वो हर रोज की किच- किच से बजाय लाइव बहस करें। सीएम मान की के चैलेंज को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने स्वीकार कर लिया है।
सुनील जाखड़ ने एक्सेप्ट किया चैलेंज
सुनील जाखड़ ने सीएम मान के चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए कहा कि भाजपा पंजाब के हर मुद्दे पर बहस करने के लिए हर समय तैयार हैं। इसके साथ उन्होंने पंजाब सरकार को पानी के मुद्दे पर भी घेरा है।
यह भी पढ़ें: Top Business Woman प्रियंका चोपड़ा दुनियाभर में पॉपुलर, एक प्रोडक्ट से बन गई 4 हजार करोड़ की मालकिन
पानी के मुद्दे पर पंजाब सरकार को घेरा
सुनील जाखड़ ने पंजाब सरकार को पानी के मुद्दे पर भी घेरते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- ‘तू इधर-उधर की बात न कर, ये बता कि काफिला क्यों लूटा। भगवंत मान जी, पंजाब के हर मुद्दे पर बहस करने के लिए हम हर समय तैयार हैं। पहले आप यह तो बताओ कि पंजाब के पानी के गंभीर मसले पर आपने किस दबाव या सियासी हितों की पूर्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट में घुटने टेके। पंजाब जवाब मांग रहा है।’
सीएम भगवंत मान का चैलेंज
सीएम भगवंत मान ने विपक्षियों को चुनौती देते हुए अपने X पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने भाजपा, अकाली दल और कांग्रेस के सभी पंजाब प्रभारियों के नाम लेते हुए उन्हे खुले बहस के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि क्यों न रोज-रोज की घिसी-पिटी बातों की बजाय पंजाबी लोगों और मीडिया के सामने बैठकर लाइव बहस करें।
बता दें कि, सीएम मान के इस निमंत्रण पर अभी सिर्फ भाजपा का ही जवाब सामने आया है, अकाली दल और कांग्रेस की तरफ से इस निमंत्रण को लेकर कई प्रतिक्रियां सामने नहीं आई है।