---विज्ञापन---

पंजाब के 233 स्कूल पीएम श्री योजना में शामिल, स्टूडेंट्स को दी जाएंगी हाईटेक सुविधाएं

PM Shri School Scheme In Punjab: पंजाब के 233 स्कूलों का चयन प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (Prime Minister School for Rising India) स्कीम के अधीन हुआ है। इन स्कूलों में बच्चों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन दी जाएगी।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 16, 2024 17:25
Share :
School closed
School closed

PM Shri School Scheme In Punjab: पंजाब के 233 स्कूल पीएम श्री स्कूल योजना से जुड़ने वाले हैं। दरअसल, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के तहत स्कूलों को आधुनिक और स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा सुविधाएं देने के लिए यह पहल शुरू की है। इसके लिए स्कूलों को फंड्स भी जारी किए जा चुके हैं और शिक्षा विभाग ने स्कूलों को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

स्कूलों में मिलेंगी यह सुविधाएं

पीएम श्री स्कूल योजना से स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, साइंस लैब, लाइब्रेरी, ई-लर्निंग, डिजिटल लैब, इंटरनेट की कनेक्टिविटी स्टूडेंट्स को उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिससे स्टूडेंट्स मॉडर्न तरीके से शिक्षा ले पाएं।

---विज्ञापन---

सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए ही नहीं बल्कि टीचर्स भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। ताकि वह स्टूडेंट्स को नई तकनीक के साथ उन्हें पढ़ा सकें। इसके साथ ही स्कूलों में सोलर पैनल, रेनवाटर हार्वेस्टिंग जैसी पहल को बढ़ाया जाएगा ताकि पर्यावरण को भी अनुकूल बनाया जा सके।

14,500 स्कूलों को किया जाएगा विकसित

प्रधानमंत्री की इस पहल में देशभर के 14,500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। जिसमें से 233 पंजाब के स्कूल हैं। इसके लिए पंजाब को 500 करोड़ रुपए का फंड भी जारी किया जा चुका है। इस फंड के तहत ही पंजाब के स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।

---विज्ञापन---

पंजाब में हैं 18 हजार से अधिक स्कूल

पंजाब में कुल 18 हजार से अधिक स्कूलों में तीस लाख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं, पंजाब सरकार की तरफ से 100 स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाया जा रहा है। इन स्कूलों में इस साल के लिए 100 करोड़ का बजट रखा हुआ है।

वहीं, अब जल्दी ही पंजाब सरकार की योजना स्कूल ऑफ हैप्पीनेस स्थापित करने की है। इसके लिए 72 स्कूलों के पहले बैच को फिनलैंड से ट्रेनिंग दिलाई गई है। वहीं, रूपनगर स्कूल से प्रोजेक्ट का आगाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-  चंडीगढ़ को लेकर पंजाब-हरियाणा में फिर छिड़ी रार, जानें 300 गांवों से जुड़ा ये पूरा विवाद

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 16, 2024 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें