---विज्ञापन---

पंजाब के कर्मचारियों को जीवन बीमा कवरेज को लेकर कैबिनेट मंत्री चीमा ने दिया आश्वासन, कही ये बात

AIDS Control Society Employees: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब एड्स कंट्रोल इम्प्लाइज वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भरोसा दिया है कि अलग-अलग बैंकों के साथ सलाह के बाद कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाएगा।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 6, 2024 19:29
Share :
मंत्री हरपाल सिंह चीमा

AIDS Control Society Employees: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य को एक आदर्श राज्य बनाने पर भी काम कर रही है। इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा कई जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं।

इसी के तहत पंजाब पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को पंजाब एड्स कंट्रोल इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि अलग-अलग बैंकों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद सोसायटी के कर्मचारियों को जीवन बीमा कवरेज मुहैया करवाया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भरोसा उन्होंने अपने कार्यालय में पंजाब राज्य कर्मचारी दल, कंप्यूटर शिक्षक यूनियनों और पंजाब एड्स कंट्रोल इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के साथ हुई मीटिंग के दौरान दिया।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा की गई सेवाओं की सराहना की और प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी अन्य मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री का धन्यवाद किया और राज्य में एचआईवी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए किसी भी कार्यक्रम को समर्पित भावना के साथ पूरा करने का भी संकल्प लिया।

---विज्ञापन---

वित्त मंत्री चीमा ने यूनियन को दिया भरोसा

इससे पहले पंजाब राज्य कर्मचारी दल के नेताओं के साथ बैठक में उनके द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन पर विस्तार से चर्चा की गई। वित्त मंत्री चीमा ने वित्त विभाग के अधिकारियों को कर्मचारियों और पेंशनरों से संबंधित कुछ मांगों के वित्तीय प्रभावों का आकलन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कई वित्तीय चुनौतियों के बावजूद सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता देने का फैसला किया है।

कंप्यूटर अध्यापक यूनियनों ने कई सालों से लंबित मुद्दों को उठाया। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने यूनियन को भरोसा दिलाया कि मौजूदा पंजाब सरकार कर्मचारियों के कल्याण को सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और पिछली राज्य सरकारों के कार्यकाल के दौरान अदालती मामलों में उलझने वाले फैसलों से बच रही है। यूनियन की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने के बाद उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कर्मचारी संगठनों के साथ पंजाब कैबिनेट उप-समितियों की बातचीत राज्य सरकार की अपने कर्मचारियों की चिंताओं को दूर करने और उनकी भलाई सुनिश्चित करने के प्रति समर्पण को रेखांकित करती है। उन्होंने कहा कि सरकार के सक्रिय दृष्टिकोण का उद्देश्य सभी राज्य कर्मचारियों के लिए एक सहायक और निष्पक्ष कार्य वातावरण को बढ़ावा देना है।

ये भी पढ़ें-  पंजाब में वन क्षेत्र बढ़ाएगी भगवंत मान सरकार, जापानी एजेंसी से मिलाया हाथ

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 06, 2024 06:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें