---विज्ञापन---

पंजाब के नगरीय कस्बों के विकास को मिलेगी रफ्तार! जानें क्या है CM भगवंत मान का प्लान

Punjab CM Bhagwant Mann: इस बैठक में सीएम मान ने बताया कि इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य राज्य के नगर निगम कस्बों में चल रहे विकास को रफ्तार देना है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 29, 2024 10:56
Share :
Punjab CM Bhagwant Mann (15)

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिन प्रदेश के राज्य के सभी नगर निगमों के आयुक्त और दिल्ली के अपने समकक्ष के साथ बैठक की। यह बैठक शहरी विकास को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार के साथ राज्य सरकार के ज्ञान शेयर करने के समझौते के तहत आयोजित किया गया था। इसमें उन्होंने पंजाब के निगम शहरों को नया रूप देने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में सीएम मान ने बताया कि इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य राज्य के नगर निगम कस्बों में चल रहे विकास को रफ्तार देना है।

शहरी विकास को बढ़ावा

सीएम भगवंत मान ने कहा कि इसका उद्देश्य यह भी सुनिश्चित करना है कि शहर के निवासियों को दिल्ली की तर्ज पर मॉर्डन नागरिक सुविधाएं मिलें। सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार पहले से ही इस पर काम कर रही है। सरकार इस काम को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सीएम मान ने कहा कि दिल्ली में AAP सरकार ने लोगों को नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ शहरों के व्यापक विकास का एक नया मानदंड स्थापित किया है। पंजाब सरकार भी इन्हीं के तर्ज पर शहरों में बड़े पैमाने पर विकास करने का इरादा रखती है, जिसके लिए दिल्ली सरकार की स्पेसलिटी का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह रिकॉर्ड में है कि अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में AAP सरकार ने शहरी विकास और योजना के सेक्टर में शानदार प्रदर्शन किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Mid Day Meal कर्मियों को मिलेगा मुफ्त बीमा, पंजाब के वित्त मंत्री ने की घोषणा

दिल्ली मॉडल वाला शहरी विकास

सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली मॉडल शहरी विकास के मामले में पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल बनकर उभरा है, इसलिए पंजाब को इससे बहुत लाभ मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि शहरों की सफाई, पीने योग्य पानी की आपूर्ति, स्ट्रीट लाइटों के साथ-साथ शहरों का समग्र विकास राज्य सरकार का मुख्य क्षेत्र है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़कों की स्थिति की पहचान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने का फैसला किया गया है। इसमें गड्ढे, टूटी हुई जगहें, दरारें और बाकी बातों की जानकारी शामिल हैं। इसी तरह शहरों की सभी सड़कों पर डार्क स्पॉट की पहचान करने और लाइटें ठीक करवाने के लिए एआई का इस्तेमाल करने का फैसला किया गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 29, 2024 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें