BSF Recovered Rs 42 crore Drugs in Amritsar: पाकिस्तान कभी भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ सकता है। रविवार को भी पकिस्तान ने अपने नापाक इरादों के साथ भारत की सीमा अंदर कुछ भेजा जिसकी किमत करोड़ों में थी। लेकिन भारत-पाक की सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पाकिस्तान की इस नापाक कोशिश को नाकामयाब कर दिया है। पाकिस्तान ने रविवार को पंजाब के सरहदी गांव में ड्रोन से 6.3 किलोग्राम हेरोइन खेप भेजी थी, जिसे BSF पकड़ लिया।
BSF का सर्च ऑपरेशन
पाकिस्तान से आए 6.3 किलोग्राम नशे की खेप में हेरोइन के साथ अफीम भी शामिल है। इस पूरे खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 42 करोड़ रुपए से अधिक है। ड्रोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। BSF अधिकारियों ने बताया कि हेरोइन और अफीम की खेप से लदा ये ड्रोन अमृतसर के सरहदी गांव हरदो रत्न से बरामद किया गया है। BSF को सूचना मिली थी गांव में भारतीय सरहद के पास एक पाकिस्तान से आया है। सूचना मिलते ही BSF की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। तलाशी अधियान के दौरान BSF को हेरोइन और अफीम की खेप से लदा एक बड़ा ड्रोन गिरा पड़ा हुआ मिला।
यह भी पढ़ें: 32 लाख खर्च कर पत्नी को भेजा कनाडा, विदेश जाकर भूली, फोन करके बोली- हुन की रिश्ता साड्डा
42 करोड़ रुपए के ड्रग्स
BSF के जवानों ने ड्रोन के साथ हेरोइन व अफीम की खेप को जब्त कर लिया है। जांच के दौरान पता चला कि ड्रोन के साथ आए खेप का वजन 6.3 किलोग्राम था। जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 42 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं।