---विज्ञापन---

32 लाख खर्च कर पत्नी को भेजा कनाडा, विदेश जाकर भूली, फोन करके बोली- हुन की रिश्ता साड्डा

Punjab Fraud Bride Canada: पंजाब से अक्सर खबर आती है कि दूल्हे ने शादी की और दहेज के पैसे लेकर विदेश भाग गया है। लेकिन इस बार मामला थोड़ा-सा अलग है, इस बार धोखेबाज दूल्हा नहीं बल्कि दूल्हन निकली हैं। ये मामला पंजाब के पटियाला है जहां एक लड़की ने कांट्रैक्ट मैरिज कर कनाडा जाने […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 8, 2023 16:09
Share :

Punjab Fraud Bride Canada: पंजाब से अक्सर खबर आती है कि दूल्हे ने शादी की और दहेज के पैसे लेकर विदेश भाग गया है। लेकिन इस बार मामला थोड़ा-सा अलग है, इस बार धोखेबाज दूल्हा नहीं बल्कि दूल्हन निकली हैं। ये मामला पंजाब के पटियाला है जहां एक लड़की ने कांट्रैक्ट मैरिज कर कनाडा जाने के लिए दूल्हे से लाखों खर्च करवाएं और विदेश जाने के बाद पति और ससुराल वालों से रिश्ता तोड़ लिया। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

32 लाख खर्च कर पत्नी को भेजा कनाडा

---विज्ञापन---

परमजीत सिंह ने बताया कि वो गांव रामगढ़ छन्ना नाभा में रहते हैं। कुछ समय पहले उनके बेटे सतबीर सिंह की शादी पटियाला के गांव खेड़ी बरना के रहने वाली हरप्रीत कौर के साथ हुई थी। उन्होंने आगे बताया कि हरप्रीत कौर कनाडा जाना चाहती थी। इसलिए उसकी इच्छा को देखते हुए ससुराल परिवार ने 32 लाख रुपए खर्चा करके उसे कडाना भेज दिया। कनाडा जाने के बाद भी हरप्रीत ने कई दिनों पर अपने पति और ससुराल वालों को गुमराह करके उनसे पैसे मंगवाती रही।

यह भी पढ़ें:  Video Viral: बीच सड़क आग का गोला बनी प्राइवेट बस, धू-धू कर ऐसे जली, लोगों में दहशत मची

---विज्ञापन---

पति रिश्ता तोड़ा

हरप्रीत कौर का असली चेहरा तब सामने आया जब उसके पति सतबीर सिंह ने उसे कनाडा बुलाने की बात कही। पहले तो हरप्रीत बहाने बनाती रही फिर एक दिन सतबीर सिंह के बार-बार जिद करने पर उसने उससे रिश्ता तोड़ लिया और कनाडा बुलाने से मना कर दिया। उस दिन के बादे से हरप्रीत ने पति समेत ससुराल वालों का फोन तक उठाना भी बंद कर दिया।

धोखाधड़ी का केस दर्ज

इसके बाद ससुराल वालों ने पुलिस में बहू हरप्रीत और उसके परिवार वालों के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश रचने का केस दर्ज करवाया है। हालांकि इस मामले अभी तक किसी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 08, 2023 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें