Bhagwant Singh Mann and Arvind Kejriwal In Patiala Rally : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की 550 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वस्थ पंजाब मिशन की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है, इस दौरान लोगों का भारी जनसैलाब देखने को मिला है।
सभी वादे हो रहे हैं पूरे
रैली को सम्बोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि यह दिन राज्य में स्वास्थ्य क्रांति का प्रतीक के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान हमनें, लोगों को मानक स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए सहूलियतें दिए जाने की गारंटी दी थी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब वह आम आदमी की भलाई और राज्य के सर्वांगीण विकास को यकीनीं बनाने के लिए सभी वादे पूरे कर रहे हैं।
मुफ्त बिजली की सुविधा का लाभ उठा रहे लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 18 महीनों के दौरान, जब से उन्होंने पद संभाला है, लोगों को मुफ्त बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आज 88 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली की सुविधा और जीरो बिजली के बिल प्राप्त हो रहे हैं।
भगवंत सिंह मान ने बताया कि किसानों को भी राज्य में मुफ्त और बिना किसी बाधा के बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।
गिरते जलस्तर को बचाने का प्रयास कर रही सरकार
सीएम मान ने आगे कहा कि हम, राज्य में सभी खेतों तक नहरों का पानी भेज रहे हैं, राज्य सरकार के अथक और सहृदय प्रयासों के कारण जिला फाजिल्का के दूर-दराज वाले इलाकों में अब पानी पहुंचा दिया गया है, राज्य सरकार गिरते जलस्तर को बचाने के लिए काम रही है।
#WATCH | AAP National Convenor and Delhi CM Arvind Kejriwal at a public meeting in Punjab’s Patiala
“The doorstep delivery of government services will soon start in Punjab…” pic.twitter.com/0G2zAaQGFc
— ANI (@ANI) October 2, 2023
मौजूदा समय में पंजाब, अपने नहरों के पानी का केवल 33 – 34 फीसद ही इस्तेमाल कर रहा है और आने वाले दिनों में इस दिशा में और विस्तार किया जाएगा। मान का कहना है कि अगले धान के सीजन तक 70-80 फीसद खेतों को नहरी पानी के द्वारा सिंचाई की सुविधा प्राप्त हो जाएगी।
नौजवानों को मिला रोजगार
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से अपने कार्यकाल के पहले केवल 18 महीनों के दौरान, अब तक 36521 नौजवानों को नौकरियां दीं हैं, जिससे हर महीने 2000 नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का रिकार्ड कायम हुआ है। उन्होंने कहा कि यह एक रिकार्ड है, क्योंकि पिछली किसी भी सरकार ने, अपने कार्यकाल के शुरुआती महीनों में नौजवानों को इतनी नौकरियां नहीं दीं।
भगवंत सिंह मान ने दोहराया, राज्य भर के नौजवानों को यह नौकरियां सिर्फ योग्यता और पारदर्शिता के आधार पर दीं गई हैं।
पिछलीं सरकारें बनाती थीं दवाब
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य में उद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए ‘सरकार उद्योगपति मिलनी’ योजना को लागू किया है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि पिछली सरकारों के समय लोग, सफलता से डरते थे, क्योंकि पिछलीं सरकारें उद्योगों में अपना हिस्सा डालने के लिए दबाव डालते थे। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने लोगों को खास कर कामयाब उद्योगपतियों को लूटने का काम किया है।
सरकारी अस्पतालों में मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राज्य के ट्रांसपोर्ट, उद्योग या किसी कारोबार में हिस्सा नहीं डालेंगे, परन्तु लोगों के दुख-सुख के साथी जरूर बनेंगे। उन्होंने कहा कि आज ‘माता कौशल्या अस्पताल’ को लोगों के लिए समर्पित किया गया है, जोकि ‘आम आदमी क्लीनिक’ की कामयाबी के बाद मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आगामी कदम है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिसके लिए इनकी मुकम्मल रूप रेखा तैयार कर ली गई है।
लोगों की खुशहाली के लिए वचनबद्ध है सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य की तरक्की और लोगों की खुशहाली के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है और राज्य सरकार की तरफ से इस कार्य को पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार के ठोस प्रयासों के साथ पंजाब जल्द ही देश का अग्रणी राज्य बन जायेगा।
देश में निवेश के लिए पंजाब सबसे बेस्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के ठोस प्रयासों के कारण पंजाब, देश में निवेश के लिए सबसे पसन्दीदा स्थान बन कर उभरा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब में अब तक 50871 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जिस कारण नौजवानों के लिए 2. 89 लाख नौकरियां पैदा होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आगामी दिनों में और निवेश किया जायेगा।