Punjab News: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के करीब 4 बजकर 35 मिनट पर फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग में चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। चारों मृतक 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं। घटना पर अब से थोड़ी देर में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी देंगे।
घटना के बाद स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है। पंजाब पुलिस के सूत्रों का कहना है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में कोई आतंकी एंगल नहीं है।
और पढ़िए – आज पटियाला जेल से रिहा हो सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू, पत्नी का इमोशनल ट्वीट- ‘मैंने मांगी थी मौत’
There is no terror angle in Bathinda Military Station firing incident, say Punjab police sources. pic.twitter.com/Bs4Q1axuHl
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 12, 2023
जानकारी के मुताबिक, घटना ऑफिसर्स मेस के अंदर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कैंटोनमेंट एरिया को सील कर दिया गया है। कैंट के अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। फिलहाल, इस मामले में अधिक जानकारी देने से इनकार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि फायरिंग रूक गई है। सेना अपने स्तर पर मामले को हैंडल कर रही है।
और पढ़िए – पटियाला जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू, निकलते ही बोले- ‘देश में आएगी क्रांति’
Punjab | Four casualties reported in a firing incident in the early hours of the morning around 0435 hours inside Bathinda Military Station today. The Station Quick Reaction Teams were activated and the area was cordoned off and sealed. Search operation in progress: HQ SW Command pic.twitter.com/yTMAjAQAD2
— ANI (@ANI) April 12, 2023
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मिलिट्री स्टेशन के ऑफिसर्स मेस के अंदर हुई। सभी पीड़ितों की पहचान की जा रही है। फायरिंग करने वाला सिविलियन ड्रेस में था। एसएसपी बठिंडा के मुताबिक, ”गोलीबारी की घटना कोई आतंकी हमला नहीं था।”
पंजाब पुलिस और खुफिया सूत्रों के अनुसार, “यह एक आतंकी हमला नहीं लगता है। यह फ्रेट्रिकाइड का मामला लगता है।” सूत्रों ने कहा कि परिवार भी इलाके में रह रहे हैं। कुछ दिन पहले यूनिट के गार्ड रूम से एक इंसास असॉल्ट राइफल गायब हो गई थी। सूत्रों ने कहा कि बठिंडा छावनी के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं है। सर्च ऑपरेशन जारी हैं। आगे की जानकारी जुटाई जा रही है।