Punjab News: चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए एक युवक के साथ मारपीट और अगवा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा और उनके साथियों ने उसके साथ मारपीट की है। पीड़ित ने थाना सेक्टर-17 पुलिस से मामले की शिकायत की है। बताया गया है कि पीड़ित युवक पंजाब विश्वविद्यालय में लॉ का छात्र है।
होटल में डिनर के लिए गए थे नरवीर
जानकारी के मुताबिक नरवीर सिंह पंजाब विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई कर रहे हैं। बुधवार रात को वे अपने दोस्तों के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित एक होटल में खाना खाने के लिए गए थे। इसी होटल में उदयवीर रंधावा भी अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ आए थे। उनके साथ दो गनर भी थे। नरवीर का आरोप है कि होटल के बॉशरूम में किसी बात को लेकर उनकी और उदयवीर की बहस हो गई।
यह भी पढ़ेंः Punjab News: जीएसटी चोरी के खिलाफ विशेष मुहिम में दो दिन में 107 वाहन जब्त
गनर-परिवारवालों ने की मारपीट
इसके बाद उदयवीर और उनके दो गनर ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उदयवीर के परिवार के लोग भी शामिल हो गए। नरवीर अपनी जान बचाने के लिए भागा। आरोप है कि आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और अपनी कार में जाल कर ले गए। नरवीर के साथियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। किसी तरह नरवीर भी छूटकर थाने पहुंचे।
समझौते का बना रहे दबाव
नरवीर का आरोप है कि घटना के बाद उदयवीर रंधावा के पिता सुखजिंदर सिंह रंधावा भी थाने पर पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने समझौते का दबाव बनाया। नरवीर की मांग है कि उसकी तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करे। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।