Amritsar PNB Loot: अमृतसर के रानी बाग इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े एक बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना पंजाब नेशनल बैंक की है, जहां लुटेरे बंदूक की नोक पर लाखों रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था, जिसका फायदा लुटेरों ने उठाया।
पुलिस के अनुसार लूट की घटना को 2 युवकों ने अंजाम दिया है। डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि दो लुटेरे आए, एक लुटेरा बैंक में घुसा और बंदूक की नोक पर कैशियर से सारे पैसे लिफाफे में डालने को कहा। उन्होंने बताया कि आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।
और पढ़िए – भिवानी में दिल दहलाने वाली घटना, जली बोलेरो के अंदर मिले दो युवकों के कंकाल, पुलिस का बड़ा दावा
Punjab| 2 unidentified miscreants looted around Rs 22 lakh from Punjab National Bank branch in Amritsar
---विज्ञापन---An armed man entered the bank&pointed a pistol at the cashier.His accomplice waited outside on a scooter.They fled with around Rs 22 lakh.Further probe on: DCP Amritsar (16.2) pic.twitter.com/hiMol8j1NG
— ANI (@ANI) February 17, 2023
और पढ़िए – ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की पत्नी छुट्टियां मनाने पहुंचीं गोवा, वॉटर स्पोर्ट्स करते किया गया स्पॉट
22 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश
पुलिस के मुताबिक, एक बदमाश बाइक पर बैंक के बाहर खड़ा था। जैसे ही कैशियर ने रुपए जमा किए, लुटेरा पहले से तैयार अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 22 लाख रुपये से अधिक की लूट की आशंका जताई जा रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें