Amritsar News: पंजाब के अमृतसर के मॉल मंडी के पास बुधवार देर रात गैंगवार की एक घटना सामने आई है. यहां 2 बाइक सवार 5 युवकों ने कार सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. अचानक हुई घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. गोली लगने से कार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्प्ताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या, बंबीहा ग्रुप ने ली जिम्मेदारी, पंजाब के बटाला में फायरिंग
अस्पताल में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
जानकारी के अनुसार, निमिश अपने एक अन्य दोस्त के साथ बुधवार की रात अपनी कार में सवार होकर घर लौट रहा था. इस दौरान जब उनकी कार रास्ते में मोहकमपुरा थाने के अधीन पड़ते मॉल मंडी इलाके गोल्डन एवेन्यू के पास पहुंची, तभी 2 बाइकों पर सवार होकर आए 5 युवकों ने उन्हे घेर लिया। बताया गया है कि बाइक सवार बदमाशों ने पहले उनकी कार के शीशों में तोड़फोड़ की। इसके बाद बाइक सवारों ने निमिश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
हमलावरों की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बताया गया है कि अचानक हुई फायरिंग से मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं गोली लगने से कार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां निमिश की मौत हो गई। वहीं उसके दोस्त की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली है। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि इस फायरिंग जग्गू भगवानपुरिया गैंग का हाथ हो सकता है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस हमलावरों की पहचान करने के लिए मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें- पंजाब पहुंचे राहुल गांधी को पुलिस ने रोका, अधिकारियों से हुई बहस, वीडियो आया सामने