---विज्ञापन---

पंजाब

2027 के लिए अकाली दल का चुनावी आगाज, गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़ेंगे सुखबीर बादल; क्षेत्र में खोला ऑफिस

कार्यकर्ताओं की खास मांग पर सुखबीर बादल ने 2027 के चुनावों के लिए खुद गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया. सुखबीर बादल ने पार्टी छोड़ने वालों से सीधे पूछा कि क्या उनकी स्टार-स्टडेड घर वापसी नहीं होगी. दूसरी तरफ, आज अकाली कार्यकर्ताओं में भी जोश देखा गया.

Author Written By: vishal.angrish Updated: Dec 8, 2025 18:39

Punjab Assembly Election: शिरोमणि अकाली दल ने आज गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र से पंजाब विधानसभा 2027 के चुनावों का ऐलान किया. आज शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल शिरोमणि अकाली दल के ऑफिसों का उद्घाटन करने पहुंचे और ऑफिस का उद्घाटन किया. कार्यकर्ताओं की खास मांग पर सुखबीर बादल ने 2027 के चुनावों के लिए खुद गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 के चुनावों के सेमीफाइनल जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में उम्मीदवारों को अपना वोट देने के लिए भी कहा.

पार्टी छोड़ने वालों की घर वापसी नहीं

भाषण के दौरान सुखबीर बादल ने पार्टी छोड़ने वालों से सीधे पूछा कि क्या उनकी स्टार-स्टडेड घर वापसी नहीं होगी. दूसरी तरफ, आज अकाली कार्यकर्ताओं में भी जोश देखा गया. शिअद (शिरोमणि अकाली दल) अध्यक्ष ने इस निर्वाचन क्षेत्र से ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवारों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव पार्टी के लिए एक अग्निपरीक्षा है और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इन चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों को शानदार जीत दिलाएं. इसके बाद बादल मालवा पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में भी शामिल हुए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या सच में साफ हुई दिल्ली की हवा? सरकार ने किया बड़ा दावा, पराली जलाने में 90% की गिरावट दर्ज

अब तक कहां से चुनाव लड़ते थे सुखबीर बादल?


आपको बता दें कि हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) में चले जाने के बाद बीते एक वर्षों से पार्टी को गिद्दड़बाहा में शिअद को कई दमदार नेता नहीं मिल रहा था. वहीं, सुखबीर सिंह बादल अब तक पंजाब के जलालाबाद सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने गिद्दड़बाहा की चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है. सुखबीर सिंह बादल ने साल 2009 में जलालाबाद से उपचुनाव जीता था, इसके बाद 2012 और 2017 में भी जलालाबाद से जीत हासिल की. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या गिद्दड़बाहा में भी सुखबीर सिंह बादल का ये जादू कायम रहेगा.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 08, 2025 06:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.