---विज्ञापन---

अकाली दल और बसपा मिलकर लड़ेंगे जालंधर लोकसभा उपचुनाव, सुखबीर बादल ने मान सरकार को घेरा

जालंधर (पंजाब): पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के साथ जालंधर में भी 10 मई को वोटिंग होगी। 13 मई को नतीजे आएंगे। सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को टिकट […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 8, 2023 20:40
Share :
Akali Dal, BSP, Jalandhar News, By Poll, Jalandhar Lok Sabha Election

जालंधर (पंजाब): पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के साथ जालंधर में भी 10 मई को वोटिंग होगी। 13 मई को नतीजे आएंगे। सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को टिकट दिया है।

इसी कड़ी में शनिवार को जालंधर में शिरोमणि अकाली दल और बसपा नेताओं की बैठक हुई। जिसमें शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, बसपा के पंजाब प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी मौजूद थे।

---विज्ञापन---

जल्द उप चुनाव के लिए कैंडिडेट की होगी घोषणा

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि बीएसपी और शिरोमणि अकाली दल मिलकर इस बार चुनाव लड़ रही है। दावे के साथ कह सकता हूं कि 13 मई को बड़ी गिनती के साथ हमारी पार्टी यह चुनाव जीतेगी। भविष्य में भी हम दोनों पार्टियां मिलकर ऐसे ही चुनाव लड़ते रहेंगे और अपनी सरकार बनाएंगे। उन्होंने बताया कि अकाली दल का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। जल्द ही कैंडिडेट की घोषणा कर दी जाएगी।

दफ्तरों का समय बदलकर नाकामी छिपाना चाहती है सरकार

इस दौरान भगवंत मान सरकार को घेरते हुए सुखवीर सिंह बादल ने कहा कि अफसरों को आदेश दिए गए कि किसानों का सिर्फ 33% नुकसान ही दिखाया जाए। अगर ऐसा होता है तो अकाली दल और बीएसपी मिलकर जमकर इस बात का विरोध करेंगे। सरकारी दफ्तरों का समय बदलने को कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सरकार ने यह फैसला किया हो। इससे यह साफ पता चलता है सरकार अपनी नाकामी छुपाना चाहती है।

---विज्ञापन---

पंजाब की कानून व्यवस्था बदहाल

पंजाब के जेल का वीडियो बाहर आने के बाद एडीजीपी को हटा दिया गया है। इसको लेकर सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि जहां लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू हो सकता है, तो यह कोई बड़ी बात नहीं। हम सबको पता है कि पंजाब की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति इस वक्त क्या है? जालंधर की जनता से अपील करना अगर पंजाब को बचाना है तो जैसे हाल आम आदमी पार्टी का संगरूर इलेक्शन में किया वैसा ही जालंधर में हो और शिरोमणि अकाली दल को भारी बहुमत से जीत दिलवाएं।

जालंधर से नरेंद्र नंदन की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: Punjab News: बिजली की बचत के लिए बड़ा फैसला-2 मई से सुबह 7.30 बजे से काम करेंगे सरकारी ऑफिस 

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Apr 08, 2023 08:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें