Punjab student in ISRO To witness ADITYA L-1 Launching, अमृतसर: पंजाब की मान सरकार लगातार राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शिक्षा को आसान और प्रेक्टिकल बनाने के लिए काम कर रही है। एक ओर जहां सरकारी स्कूल टीचर्स को सिंगापुर व आईआईएम अहमदाबाद से ट्रेनिंग भेजा गया है। वहीं, सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को ADITYA L-1 के लॉन्च को देखने के लिए श्रीहरिकोटा भेजा गया है।
इसरो के साथ अनुबंध
इस बात की जानकारी देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूल के विद्यार्थी चंद्रयान-3 के बाद अब ADITYA L-1 के लॉन्च भी साक्षी बनने वाले हैं। पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से इसरो के साथ एक अनुबंध किया गया है। जिसके तहत प्रदेश के स्कूल ऑफ एमिनेंस के 23 विद्यार्थियों को इसरो के मिशन सूरज यानी ADITYA L-1 के लॉन्च को देखने के लिए श्रीहरिकोटा भेजा गया हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए अनुभव बिल्कुल नया होने वाला है। क्योंकि जिन चीजों के बारे में उन्होंने सिर्फ किताबों, मीडिया या इंटरनेट पर पढ़ा था अब वो उसे करीब से देखंगे और समझेंगे।
यह भी पढ़ें: इंसानी रिश्तों पर भारी पड़ा एक कुत्ते का प्यार; पहले घर की बिजली काटी-फिर ले ली जान
शिक्षा का माहौल
उन्होंने आगे बताया कि पंजाब के विद्यार्थियों का सफल सफर शुरू हो चुका है।आने वाले भविष्य में इसरों द्वारा किये जा रहे हर लॉन्च में पंजाब सरकारी स्कूल के विद्यार्थी शामिल रहेंगे। इससे पता चलता है कि मान सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के माहौल को पूरी तरह से बदल दिया है। अब विद्यार्थियों की पढ़ाई सिर्फ किताबों और स्कूलों तक सिमित नहीं रह गई है। उनके ज्ञान को बढ़ाने के लिए प्रेक्टिकल नॉलेज भी दी जा रही हैं। इसके अलवा स्टूडेंट्स को सरकारी खर्चे पर एजुकेशनल और इंडस्टि्रयल टूर करवाए जाते हैं।