---विज्ञापन---

इंसानी रिश्तों पर भारी पड़ा एक कुत्ते का प्यार; पहले घर की बिजली काटी-फिर ले ली जान

Crime in Punjab, पटियाला: पंजाब के पटियाला से भाई-भाई के प्यार भरे रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के सनौर क्षेत्र में कुत्ते को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई को मौक के घाट उतारा दिया। इस सनसनीखेज घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वारदात […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 1, 2023 18:21
Share :

Crime in Punjab, पटियाला: पंजाब के पटियाला से भाई-भाई के प्यार भरे रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के सनौर क्षेत्र में कुत्ते को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई को मौक के घाट उतारा दिया। इस सनसनीखेज घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही।

कुत्ते को लेकर विवाद

ये मामला सनौर क्षेत्र के दीवानवाला गांव का है। जानकारी के अनुसार, मामले की शुरूआत कुत्ते को लेकर मामूली से हुई थी। फिर देखते ही देखते छोटी सी बहन विक्राल रूप ले लिया और भाई ने भाई की जान ले ली। बताया जा रहा है कि कुत्ते को लेकर पहले भी कई बार दोनों भाई के बीच विवाद हुआ था। जिसकी वजह से दोनों के रिश्ते भी तनावपूर्ण रहा करते था। इस वजह से दोनों भाई परेशान भी रहा करते थे।

चाकू से किया वार

दोनों भाई के बीच कुत्ते को विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि बीते गुरुवार को एक भाई ने दूसरे भाई के घर की बिजली का तार काटकर उसके घर में अंधेरा कर दिया। इसके बाद जब दूसरा भाई इस बारे में पूछने आया तो फिर से दोनों के बीच बहन छिड़ गई। दोनों भाई की जुबानी जंग देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। इसके बाद एक भाई ने चाकू से दूसरे भाई पर वार कर दिया। जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचते वक्त ही घायल भाई की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: बरनाला में दो बड़े सड़क हादसे; एक में नकोदर माथा टेकने जा रहे 4 लोगों की तो दूसरे में 3 की गई जान

पुलिस की कार्रवाई

भाई की हत्या करने के बाद आरोपी स्तंभ रह गया, मौके पर मौजूद लोगों पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एसएचओ परियांशु सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 302, 307 के तहत FIR दर्ज ली गई है। इस घटना में कुल 5 लोग घायल हुए हैं।

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान अमरीक सिंह के रूप में हुई है, जिसकी 3 बेटियां है। अमरीक सिंह अकेला ही अपने घर का भारपोषण करता था। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

First published on: Sep 01, 2023 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें