---विज्ञापन---

आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी घरेलू उड़ानें; पठानकोट और हलवारा में भी तैयारियां जोरों पर

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया है। जिसमे उन्होंने बताया है कि, जल्द ही देश के अन्य शहरों के लिए आदमपुर एयरपोर्ट से घरेलू उड़ाने जल्द शुरू होने जा रही है। सीएम ने ये ऐलान पंजाब के सिविल एवीएशन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 29, 2023 15:32
Share :

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया है। जिसमे उन्होंने बताया है कि, जल्द ही देश के अन्य शहरों के लिए आदमपुर एयरपोर्ट से घरेलू उड़ाने जल्द शुरू होने जा रही है। सीएम ने ये ऐलान पंजाब के सिविल एवीएशन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद किया है। इस बैठक में आदमपुर एयरपोर्ट के अलावा पठानकोट और हलवारा एयरपोर्ट बारे में भी गहरी चर्चा हुई है।

सीएम मान का ऐलान

घोषणा करते हुए सीएम मान ने कहा कि अब पंजाब के आदमपुर एयरपोर्ट से देश के अन्य शहरों के लिए भी घरेलू उड़ाने जल्द शुरू होने जा रही है। इससे यह प्रवासियों भारतीयों (NRI) को अपने घर से जुड़े रहने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया की यह हवाई अड्डा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद करेगा।

---विज्ञापन---

अधिकारियों संग समीक्षा बैठक

वहीं सीएम मान ने अधिकारियों को हलवाड़ा हवाई अड्डे के नागरिक हवाई टर्मिनल के काम को जल्द पूरा करने का आदेश दिया है। इसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि राज्य सरकार ने एयरपोर्ट के इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए 50 करोड़ रुपये पहले ही दे चुकी है।

यह भी पढ़ें: जो काम पंजाब की पुलिस न कर सकी, वो अब गांव की पंचायत करेंगी

---विज्ञापन---

आदमपुर, हलवाडा, बठिंडा और पठानकोट हवाई अड्डों पर जारी कार्यों पर नजर रखते हुए उन्होंने बताया की इन हवाई अड्डों से उड़ाने शुरू होने पर राज्य के लोगों को राहत मिलेगी साथ ही, शेष विश्व के साथ सीधा संपर्क उपलब्ध हो जाएगा।

सीएम मान ने दी जानकारी 

मुख्यमंत्री ने बैठक की जानकारी देते हुए ट्वीट किया। जिसमे उन्होंने लिखा कि “आज पंजाब के सिविल एवीएशन विभाग के अधिकारियों के साथ पठानकोट, हलवारा, आदमपुर हवाई अड्डों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। खुशखबरी यह है कि देश के अन्य शहरों के लिए आदमपुर हवाई अड्डे से घरेलू उड़ाने जल्द ही शुरू होने जा रही है। इसी के साथ, हलवारा में बन रहे टर्मिनल का काम भी जल्द पूरा होने वाला है।”

बता दें कि केन्द्रीय उड्डयन मंत्रालय ने भी कुछ दिनों पहले आदमपुर से घरेलू उड़ानों को शुरू करने के लिए टेंडर निकला था। जिसके बाद आदमपुर के हवाई अड्डे का जालंधर के सांसद सुशील रिंकू ने जाएजा भी लिया था। इसके बाद समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा की पंजाब को देश के तमाम बड़े शहरों से जुड़ने के लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 29, 2023 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें