---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब में आम आदमी पार्टी को झटका, MLA अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी की नेता और पंजाब की खरड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनमोल गगन मान ने अचानक राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट में लिखा कि उनका दिल भारी है और वे विधायक पद से इस्तीफा दे रही हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Jul 19, 2025 18:06
Punjab Government
पंजाब की आप विधायक ने दिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी को पंजाब में झटका लगा है। पंजाब की खरड़ विधानसभा क्षेत्र से महिला विधायक अनमोल गगन मान ने आज इस्तीफा दे दिया है। अनमोल गगन मान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। विधायक पद से स्पीकर को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।’ अनमोल गगन मान एक भारतीय राजनीतिज्ञ, पंजाब सरकार में मंत्री और पंजाबी गायिका हैं। वह पंजाब विधानसभा में खरड़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर अनमोल ने विधायक पद और राजनीति छोड़ने का फैसला क्यों ले लिया? उन्होंने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान से अनुरोध किया है कि उनका इस्तीफा जल्द से जल्द स्वीकार कर लिया जाए।

---विज्ञापन---

2022 में चुनाव जीतकर बनीं मंत्री

बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान अनोमल गगन मान गायक से राजनेता बन गई थीं और अपनी नई पारी की शुरुआत की थी, उन्होंने खरड़ विधानसभा सीट जीत दर्ज की थी। जीत दर्ज करने के बाद उन्हें भगवंत मान की सरकार में मंत्री बनाया गया. इस दौरान उन्हें पर्यटन एवं संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, श्रम एवं आतिथ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से किया आह्वान, पानी और पर्यावरण संरक्षण की लें शपथ

हालांकि पिछले साल भगवंत मान सरकार ने चार मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था, जिसें अनमोल गगन मान का भी नाम शामिल था। अब उन्होंने एक छोटा से बयान जारी कर विधायक पद से इस्तीफा देने के साथ ही राजनीति से भी दूर होने का फैसला कर लिया है।

 

First published on: Jul 19, 2025 02:59 PM