---विज्ञापन---

पंजाब में पटवार सर्कल भरने की सरकार की पहल; 710 पटवारियों को CM भगवंत मान ने दिए नियुक्ति पत्र

Punjab Patwari Appointment Letters, चंडीगढ़: पंजाब में खाली पड़ी पटवारियों की पोस्ट भरने की दिशा में प्रदेश की सरकार ने कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में 710 युवाओं को पटवारी के रूप में नियुक्ति पत्र दिए। इन्हें बधाई देने के साथ ही मुख्यमंत्री ने […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 8, 2023 14:47
Share :

Punjab Patwari Appointment Letters, चंडीगढ़: पंजाब में खाली पड़ी पटवारियों की पोस्ट भरने की दिशा में प्रदेश की सरकार ने कदम उठाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में 710 युवाओं को पटवारी के रूप में नियुक्ति पत्र दिए। इन्हें बधाई देने के साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारी की नौकरी बिना किसी पैसे दिए मिलना तो ऐसे है जैसे समुद्र से आप बिना डुबकी लगाए बाहर आ गए हों।

  • भगवंत मान ने कुछ ही दिन पहले की थी पटवारियों के 3660 में से खाली पड़े 2037 पद जल्द भरने की घोषणा

गौरतलब है कि पंजाब में पिछले कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर पटवार यूनियन की तरफ से हड़ताल की जा रही है। खास बात यै भी है कि एक ओर आम जनता के काम प्रभावित होने के चलते प्रदेश की सरकार की तरफ से एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट (ESMA) लगा दिए जाने के बावजूद हड़ताल जारी है, वहीं प्रदेश के कुल 3660 पटवार सर्कल में से सिर्फ 1623 पर ही पटवारी कार्यरत हैं। बाकी पोस्ट खाली पड़ी हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब के सरकारी स्कूलों को रोज रखना होगा गैर हाजिर स्टूडेंट्स का हिसाब; संख्या घटी तो इन अफसरों की होगी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खाली पड़ी पटवारियों की पोस्ट जल्द ही भरने का ऐलान बीते दिनों किया था। अब इस घोषणा को धरातल पर उतारे जाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में शुक्रवार को चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में पटवारी की परीक्षा पास कर चुके 710 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। प्रदेश के 1 लाख युवाओं ने इस परीक्षा में भाग लिया था।

---विज्ञापन---

<>

इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में आम आदमी से पहले की सरकारों के कार्यकाल में पटवारी की नौकरी हासिल करने के लिए चढ़ावा चढ़ाया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। प्रदेश की सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है। नए पटवारियों को प्रोत्साहित करते हुए सीएम ने कहा कि जब आप फील्ड में उतरें तो ईमानदारी के साथ लोगों की समस्याएं हल करें। आपके एक हस्ताक्षर से आम आदमी की बहुत सी उम्मीदें जुड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ एक सेशन में विद्यार्थियों ने समझा कैसे मिलती हैं मुफ्त की कानूनी सेवाएं

इस मौके पर भगवंत मान ने पटवारियों को ट्रेनिंग पीरियड के दौरान मिलने वाला स्टाईफंड बढ़ाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा, ‘कलम को दबाकर प्रयोग करो, भत्ते बढ़ते रहेंगे। कलम छोड़ो हड़ताल की तो मैं जिम्मेदारी नहीं लेता’। इसके अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस विभाग की तरह पटवारियों की नियमित भर्ती करने की बात भी कही।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 08, 2023 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें