---विज्ञापन---

वित्त वर्ष 2023-24 में अपने ही रिकॉर्ड तोड़ मान सरकार ने GST में दर्ज की 28.2 फीसदी की बढ़ोतरी: चीमा

GST Collection In Punjab, चंडीगढ़: पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहाँ बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा अपने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान लाये क्रांतिकारी बदलावों के परिणामस्वरूप वस्तु और सेवा कर (जी. एस. टी) के राजस्व में दर्ज की गयी […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 5, 2023 20:16
Share :

GST Collection In Punjab, चंडीगढ़: पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहाँ बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा अपने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान लाये क्रांतिकारी बदलावों के परिणामस्वरूप वस्तु और सेवा कर (जी. एस. टी) के राजस्व में दर्ज की गयी वृद्धि के रिकॉर्ड को तोड़ते हुये वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले 5 महीनों के दौरान 28.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

  • कहा, राज्य ’मेरा बिल’ और ’एक्साईज क्यूआर लेबल सिटिजन’ जैसे मोबाइल ऐप से आम लोगों की वित्तीय हालत मजबूत करने की मुहिम में शामिल

यह खुलासा करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022- 23 के पहले 5 महीनों के दौरान जी एसटी से एकत्रित किये गए कुल 6648.89 करोड़ रुपए के राजस्व के मुकाबले मौजूदा वित्तीय वर्ष में अगस्त महीने के अंत तक कुल 8524.17 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह सिर्फ जीएसटी से ही पिछले साल के मुकाबले 1875.28 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व जुटाया है।

---विज्ञापन---

कराधान विभाग द्वारा विभिन्न स्रोतों से एकत्रित किये गए राजस्व के विवरण देते हुये हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान जी. एस. टी, आबकारी, वेट, सी. एस. टी. और पी. एस. डी. टी से एकत्रित कुल राजस्व में 17.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले 5 महीनों के दौरान उपरोक्त साधनों से कुल 13116.36 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था जबकि मौजूदा वित्तीय वर्ष के इसी अरसे के दौरान 2293. 67 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज करते कुल 15410.03 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार की तरफ से नयी आबकारी नीति लागू करने के उपरांत वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 2021-22 के मुकाबले आबकारी राजस्व में 41 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज करने के बावजूद प्राप्तियों का यह ग्राफ अभी भी ऊँचाईयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले 5 महीनों के दौरान भी आबकारी से प्राप्त राजस्व ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के इसी अरसे के मुकाबले 7.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले 5 महीनों में आबकारी से कुल 3528.92 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित हुआ था जबकि मौजूदा वित्तीय वर्ष के इसी अरसे के दौरान 271.31 करोड़ रुपए के बढ़ोतरी के साथ कुल 3800. 23 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित किया गया।

---विज्ञापन---

वित्त मंत्री ने कहा कि राजस्व में यह बढ़ोतरी सरकार की तरफ से साफ़ नीयत से की गई कोशिशों और राज्य के लोगों से प्राप्त सहयोग के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति मज़बूत करने की मुहिम में आम लोगों को बढ़-चढ़ कर शामिल होने का मौका देने के लिए ही कराधान विभाग द्वारा ‘मेरा बिल’ और आबकारी विभाग द्वारा ‘एक्साईज क्यूआर लेबल सिटिजन’ जैसी मोबाईल एप शुरू की गई हैं।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 05, 2023 08:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें