Posco court Mumbai Maharashtra sentenced badminton coach 5 years imprisonment: मुंबई की एक अदालत ने एक बैडमिंटन कोच को 5 साल की सजा सुनाई है। यह सजा एक नाबालिग बैडमिंटन खिलाड़ी लड़की के बैक पर हाथ से मारने और छाती पर चुटकी काटने के अपराध में दी गई है। यह कोच उसे खेल सिखाते हुए गलती करने पर ऐसा करता था। नाबालिग लड़की की शिकायत पर यह सजा पॉस्को कोर्ट ने सुनाई है। 10 साल की नाबालिग छात्रा ने साल 2019 में यौन उत्पीड़न को लेकर कोर्ट से गुहार लगाई थी। इससे पहले आरोपी पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक आदालत ने यह मानने से इनकार कर दिया कि थप्पड़ मारना और चुटकी काटना केवल बैडमिंटन की प्रैक्टिस के दौरान की गई गलतियों की सजा का हिस्सा था। कोर्ट ने 27 साल के कोच को दोषी ठहराते हुए 5 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
ये भी पढ़ें-ट्रेन के बाद अब स्कूल फूंका, बांग्लादेश में चुनाव से एक दिन पहले जमकर बवाल
ट्रेनर से ऐसी उम्मीद नहीं-कोर्ट
जज ने मामले पर कहा कि एक ट्रेनर से ऐसी उम्मीद नहीं कि जा सकती कि बैक पर थप्पड़ मारकर और छाती पर चुटकी लेकर छात्राओं को सजा देगा। यह सजा देने का तरीका नहीं है। यह कृत्य अनजाने में या आकस्मिक तौर पर नहीं किया गया है।
कोर्ट ने इसपर और क्या कहा
जज ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए आगे कहा कि 10 जुलाई 2019 को यह घटना हुई। इसके डेढ़ महीने पहले तक लड़की को आरोपी द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही थी। अगर गलती से छूने और निकटता के कारण उसे अजीब महसूस होता तो उसने पहले ही शिकायत कर दी होती। जिस दिन यह घटना हुई उस दिन छात्रा को आरोपी द्वारा उसे जानबूझकर छूने का आभास हुआ। इसी वजह से उसने शिकायत की।
ये भी पढ़ें-हवा में अचानक टूटी प्लेन की खिड़की, फिर पायलट ने ऐसे बचाई 180 लोगों की जान