PM Modi Varanasi Visit Speech Update: पीएम मोदी आज वाराणसी के दौरे पर हैं। दौरे की शुरुआत उन्होंने गंजारी में किक्रेट स्टेडियम के शिलान्यास से की। गंजारी में जनसभा के बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे। यहां महिला आरक्षण बिल पर 5 हजार महिलाओं से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल ने नवरात्रि के लिए उत्साह बढ़ा दिया है। महिलाओं के विकास के नए रास्ते खुलेंगे। मैं भारत की सभी महिलाओं को इसके लिए बधाई देता हूं। महिला नेतृत्व कर सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं बाकी दुनिया के लिए एक आधुनिक दृष्टिकोण बनें ऐसी मेरी कामना है।
#WATCH | UP: Addressing a public rally in Varanasi, PM Narendra Modi says, "Women's Reservation Bill has increased the excitement for Navratri… New paths for women's development will open… I congratulate all the women of India for it… Women's leadership may be a modern… pic.twitter.com/QiQgLenYVf
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 23, 2023
हमने हर युग में साबित किया कि महिला नेतृत्व क्या होता है
पीएम ने कहा कि हम वो लोग हैं जो भगवान शिव से पहले देवी पार्वती और मां गंगा की पूजा करते हैं। वाराणसी रानी लक्ष्मी बाई जैसी योद्धाओं की जन्मभूमि है, रानी लक्ष्मी बाई से लेकर स्वतंत्रता संग्राम तक और चंद्रयान-3 में भी महिलाओं ने नेतृत्व प्रदान किया है। हमने हर युग में साबित किया है कि महिला नेतृत्व क्या होता है। यह महिला आरक्षण विधेयक कानून 30 साल से लंबित था, लेकिन अब यह संसद के दोनों सदनों में पारित हो गया है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक रिकॉर्ड मतों से पारित हुआ और आपके वाराणसी के सांसद को यह करने का सौभाग्य मिला।
मुद्रा योजना का सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को मिला
पीएम ने कहा कि हमारा देश पुरुष प्रधान रहा है। लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद महिलाएं खेल मैदान से लेकर राफेल उड़ाने तक अव्वल रही है। हमने मुद्रा योजना की शुरुआत की। इसका सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को मिला। जितने भी उद्योग जो कि बंद होने जा रहे थे उन्हें फिर से गति मिली है। महिलाएं अपने हुनर से देश दुनिया में नाम कमा रही है।
पीएम मोदी ने इस आयोजन के जरिए यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 की आगाज करने जा रहे हैं। मंच पर पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के लिए काशी क्षेत्र महिला मोर्चा, भाजपा जिला महिला मोर्चा और महानगर अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं काशी क्षेत्र की तमाम महिलाओं को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए महिलाएं पीएम मोदी को महिला आरक्षण बिल पारित कराने के लिए धन्यवाद देगी।