Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

रेलवे स्टेशन पर सो रही मां के पास से बच्चे को चुराया, CCTV फुटेज में दिखे चोर के पोस्टर चिपकाए

Mathura Crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से बच्चा चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो मथुरा जंक्शन का है। यहां प्लेटफॉर्म पर सो रही महिला के पास से एक व्यक्ति सात माह के बच्चे को उठाकर भाग गया। पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 28, 2022 17:58
Share :

Mathura Crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से बच्चा चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो मथुरा जंक्शन का है। यहां प्लेटफॉर्म पर सो रही महिला के पास से एक व्यक्ति सात माह के बच्चे को उठाकर भाग गया। पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं पुलिस ने भी आरोपी के फोटो का पोस्टर शहरभर में लगा दिया है। रेलवे पुलिस और जिला पुलिस मिलकर बच्चा चोर की तलाश में जुट गई हैं।

प्लेटफॉर्म पर बच्चे के साथ सो रही थी महिला

घटना पिछले मंगलवार की बताई जा रही है। मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर एक महिला अपने बच्चे के साथ सो रही थी। बच्चा सात माह का है। देर रात एक व्यक्ति घूमते हुए प्लेटफॉर्म पर पहुंचता है। कुछ आगे जाने के बाद वह वापस लौटता है और मां के पास सो रहे बच्चे को उठा लेता है। शातिर बच्चे को उठाने के बाद भागता हुए कैमरे में कैद हुआ है। वहीं कुछ देर बाद महिला को जब पता चला कि बच्चा गायब हो तो उसके होश उड़ गए।

मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

महिला की तहरीर पर थाना मथुरा जीआरपी में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं रेलवे पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं। आरोपी की तलाश में पांच टीमें भी लगाई गई है। साथ ही मथुरा की स्थानीय पुलिस से भी मामले में मदद ली जा रही है। पुलिस ने आरोपी के पोस्टर स्टेशन के अलावा शहर भर में लगाए हैं। हाथरस और अलीगढ़ में भी पुलिस को जानकारी दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

वहीं आरोपी के वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मथुरा जंक्शन से एक माह में दूसरा बच्चा चोरी होने की घटना सामने आई है। जीआरपी का कहना है कि जांच के दौरान उनके हाथ कई महत्वपूर्ण साक्ष्य लगे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बच्चे को बरामद करते हुए आरोपी बच्चा चोर को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

First published on: Aug 28, 2022 05:58 PM
संबंधित खबरें