Noida News: नोएडा के सेक्टर-47 में बिजली की लाइनें खंभों पर नहीं दिखेंगी. प्राधिकरण ने सेक्टर के ए, बी और सी ब्लॉक में बिजली लाइन को अंडरग्राउंड करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. इस परियोजना पर लगभग 28.33 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है. एजेंसियों से 11 नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं, जिसके बाद दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बिजली कटौती से मिलेगी निजात
बिजली लाइन अंडरग्राउंड होने से आंधी-बारिश के दौरान खराबी या तार टूटने की समस्या खत्म हो जाएगी. साथ ही पेड़ों की कटाई के लिए अब बिजली सप्लाई बंद नहीं करनी पड़ेगी. रखरखाव भी आसान और सुरक्षित हो जाएगा.
अन्य सेक्टरों में भी लागू होगी ये योजना
प्राधिकरण का दावा है कि शहर के अन्य सेक्टरों में भी अलग-अलग चरणों में यही व्यवस्था लागू की जाएगी. इससे पहले सेक्टर-15 ए में भूमिगत बिजली लाइन का काम शुरू किया गया था. आने वाले समय में औद्योगिक सेक्टर-3 और आवासीय सेक्टर-122 में भी इसी तरह का कार्य किया जाएगा.
सेक्टर-15 ए बनेगा मॉडल
नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-15 ए को शहर में अंडरग्राउंड बिजली लाइन का मॉडल सेक्टर बनाने पर काम कर रहा है. यहां 2024 में टेंडर जारी कर एजेंसी का चयन किया गया था और जनवरी 2025 में काम शुरू हुआ था. करीब 18.50 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में अब तक 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
मुंबई में किया अध्ययन
जुलाई में प्राधिकरण की टीम ने मुंबई महानगर में अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के तंत्र का अध्ययन किया था. वापस लौटने के बाद यहां की परियोजना में कई सुधार किए गए. सेक्टर के अंदर बिजली कनेक्शन के लिए लगने वाले डबल पोल स्ट्रक्चर की जगह अब रिंग मैन यूनिट (आरएमयू) लगाई जाएगी. इसके अलावा बिजली तारों के साथ अतिरिक्त डक्ट बनाने का भी निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होगा कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट, डीजीसीए परखेगा बारीकी










