नोएडाः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में किशोरियों और बच्चियों के साथ वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को स्कूल जा रही किशोरी के रेप के बाद एक और बच्ची के साथ देर शाम वारदात हो गई। इसके बाद सनसनी फैल गई है। आरोप है कि चार युवकों ने एक 11 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। मामले की जानकारी होने पर किशोरी की मां ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की है।
चारों के खिलाफ मां ने दर्ज कराया मुकदमा
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर शाम की है। नोएडा के सेक्टर-27 में एक परिवार रहता है। परिवार की एक बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। आरोप है कि चार आरोपियों ने उसके साथ अश्लील हरकतें कर दीं। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसकी मांग में सिंदूर भी भर दिया और मौके से फरार हो गए। बच्ची जब अपने घर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई। पूछताछ में बच्ची ने परिवार वालों को सारी बात बताई। इसके बाद बच्ची की मां ने थाना सेक्टर-20 में चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
सुबह भी हुई थी किशोरी के साथ वारदात
आपको बता दें कि बुधवार को भी नोएडा में किशोरी के साथ रेप की वारदात हुई थी। साइकिल से स्कूल जाते समय एक आरोपी ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया। उसके एक सेक्टर के सुनसान इलाके में ले गया। किशोरी के साथ रेप के बाद उसे धमकी दी और भाग गया। घर पहुंची किशोरी को परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने 10 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की हिरासत से भागते समय उसके पैर में गोली पड़ गई।