---विज्ञापन---

Noida News: शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर कारोबारी से 61 लाख की साइबर ठगी, ऐप से की गई जालसाजी

Noida News: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर साइबर अपराधियों ने नोएडा के कारोबारी से 61 लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगों ने सोशल मीडिया पर फर्जी निवेश ग्रुप बनाकर विश्वास में लिया और नकली मुनाफे के झांसे में फंसा लिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 15, 2025 13:42

Noida News: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर साइबर अपराधियों ने नोएडा के कारोबारी से 61 लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगों ने सोशल मीडिया पर फर्जी निवेश ग्रुप बनाकर विश्वास में लिया और नकली मुनाफे के झांसे में फंसा लिया. पूरी रकम अलग-अलग पांच बैंक खातों में ट्रांसफर कराई गई. मामला सामने आने पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया के विज्ञापन से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा

सेक्टर-143 निवासी प्रथम अग्रवाल ने बताया कि अप्रैल 2025 में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक निवेश संबंधित विज्ञापन देखा. जानकारी जुटाने के प्रयास में एक लिंक पर क्लिक किया, जिससे वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गए. ग्रुप में मौजूद कई सदस्य निवेश कर भारी मुनाफा कमा रहे थे और इसके स्क्रीनशॉट लगातार साझा कर रहे थे. यह देख प्रथम को भी भरोसा हो गया. एक व्यक्ति ने निजी चैट पर संपर्क किया और धीरे-धीरे उसे निवेश के लिए राजी कर लिया.

---विज्ञापन---

ऐप में दिखाया गया मुनाफा

ठगों ने प्रथम को एक ऐप भी डाउनलोड कराया, जिसमें निवेश की गई रकम पर लगातार मुनाफा दिखाया जा रहा था. ऐप में दिखाया गया मुनाफा एक करोड़ रुपये से भी अधिक पहुंच गया. लगातार बढ़ते लाभ को देखकर प्रथम ने कुल 61 लाख रुपये दस से अधिक किस्तों में निवेश कर दिए. जब जुलाई में उन्हें पैसों की जरूरत पड़ी और उन्होंने रकम निकालनी चाही, तो ठगों ने फर्जी टैक्स और चार्जेज का हवाला देकर और पैसे जमा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. जब उन्होंने मना किया, तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ.

कुछ रकम फ्रीज, बैंक खातों की जांच जारी

साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई, उनकी जांच शुरू कर दी गई है. अब तक कुछ राशि फ्रीज भी कराई जा चुकी है और शेष को फ्रीज करने का प्रयास किया जा रहा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नोएडा में हुई TCS कर्मचारी अंकित चौहान की हत्या में दो दोषियों को मिली सजा, 10 साल बाद मिला न्याय

First published on: Oct 15, 2025 01:42 PM

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.