India-New Zealand Semi Final Match, मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल का पहला मैच खेला जा रहा है। इससे पहले यहां एक बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की धमकी की बात सामने आई है। इसके बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई, वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक पूछताछ का क्रम जारी था और इस बात की कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई थी कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी धमकी क्यों डाली थी।
‘X’ डाली गई थी बंदूक और गोलियों की फोटो
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बुधवार को किसी ने एक धमकी भरी पोस्ट डाल दी। इसमें मैसेज दिया गया था कि वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। मुंबई पुलिस को टैग की गई इस पोस्ट में जोड़ी गई तस्वीर में बंदूक, कुछ गोलियां और हैंड ग्रेनेड भी दिखाई दे रहे थे। इस पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए मुंबई पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम और इसके आसपास के इलाके में तुरंत सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान दिया।
#WATCH | Mumbai: Pravin Mundhe DCP, Zone 1 says, ” Wankhede stadium in Mumbai is hosting the upcoming India Vs New Zealand semi-final match(ICC World Cup). Already the stadium has hosted 4 matches, and we are well prepared as far as security is concerned. But considering the… pic.twitter.com/7jqepPuD5w
— ANI (@ANI) November 14, 2023
यह भी पढ़ें: IND Vs NZ मैच में रोहित शर्मा का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब वर्ल्ड कप में बनाया छक्कों का विश्व कीर्तिमान
लातूर से पकड़ा गया 17 साल का संदिग्ध
न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ जानकारी सांझा करते हुए मुंबई पुलिस कमिश्नर प्रवीण मुंधे ने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले विश्व कप के पहले सेमिफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के मैच के चलते पुलिस एकदम चौकस थी। इस धमकी के बाद स्टेडियम और उसके आसपास 700 से ज्यादा का पुलिस बल (120 अधिकारी और 600 कर्मचारी) तैनात कर दिए गए। इसी बीच पुलिस ने लातूर से 17 साल के एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डाले जाने संबंधी कोई खुलासा अभी नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें: ‘मैंने आपका नमक खाया, वही चुकाने आया हूं…’ खूंटी में बोले पीएम मोदी- आज का दिन सौभाग्य से भरा हुआ
टिकटों की कालाबाजारी पर भी हुई कार्रवाई
उधर, जानकारी यह भी मिली है कि सेमीफाइनल मैच से पहले कालाबाजारियों पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मुंबई पुलिस की जे जे मार्ग थाने की टीम ने 2.4 लाख रुपए की कीमत मूल्य के दो कंप्लीमेंट्री टिकट बरामद करने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि ये टिकट वीआईपीज के लिए थे, लेकिन न जाने कहां से हासिल करके कालाबाजारी के जरिये इनसे एक कार्यक्रम आयोजक आकाश कोठारी पांच गुणा ज्यादा कीमत पर बेच रहा था।