---विज्ञापन---

मुंबई

Pune Bus Rape का दरिंदा दत्तात्रेय गाडे कौन? खाना बना कमजोरी; 48 घंटे बाद ऐसे चढ़ा हत्थे

Who is Pune Bus Rape Accused Dattatreya Gade?: पुणे के स्वर्गेट बस स्टैंड पर हुए रेप के आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पुणे पुलिस ने 48 घंटे और 13 टीमों की कड़ी तलाश के बाद शुक्रवार आधी रात को शिरूर तहसील से गिरफ्तार किया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 28, 2025 10:37
Pune Bus Rape Update

Who is Pune Bus Rape Accused Dattatreya Gade?: पुणे के स्वर्गेट बस स्टैंड पर सरकारी बस के अंदर 26 साल की महिला के साथ रेप करने वाले आरोपी दत्तात्रेय गाडे को 48 घंटे की कड़ी तलाश के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रेप आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पकड़ने के लिए 13 पुलिस टीमें बनाई गईं। इसके साथ ही ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। इतनी कड़ी तलाशी के बाद पुलिस ने 37 साल के रेप आरोपी दत्तात्रेय गाडे को शुक्रवार आधी रात को शिरूर तहसील में गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपी दत्तात्रेय गाडे एक आदतन अपराधी है, जो जमानत पर बाहर था। चलिए जानते हैं दत्तात्रेय गाडे कौन हैं?

कौन हैं आरोपी दत्तात्रेय गाडे?

पुलिस ने बताया कि आरोपी दत्तात्रेय गाडे मूल रूप से शिरुर तालुका के गुनात गांव का रहने वाला है और जमानत पर बाहर है। यह पहली बार नहीं है कि पुणे पुलिस ने दत्तात्रेय गाडे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दत्तात्रेय गाडे एक आदतन अपराधी है। इसके पहले भी उसके खिलाफ अहमदनगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग समेत 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उसे साल 2019 में जमानत मिली थी। तब से वह जमानत पर बाहर है। साल 2020 में पुणे ग्रामीण पुलिस ने गाडे के खिलाफ CRPC की धारा 110 के तहत निवारक कार्रवाई की थी।

सरकारी बस में महिला के साथ रेप

पुलिस ने बताया कि गाडे एक कार ड्राइवर के रूप में काम करता था, जो पुणे और अहमदनगर के बीच यात्रियों को ले जाता था। गाडे हमेशा महिला यात्रियों को ही अपना निशाना बनाता था और चाकू की नोंक पर सोने के गहने लूटता था। इसी हफ्ते मंगलवार सुबह को उसने स्वर्गेट बस डिपो पर बस का इंतजार कर रही 26 साल की महिला के साथ सरकारी बस में रेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। यह घटना स्वर्गेट पुलिस स्टेशन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई। पुलिस को जैसे ही इस वारदात के बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार 

पुलिस ने बताया कि गाडे एक कार ड्राइवर के रूप में काम करता था, जो पुणे और अहमदनगर के बीच यात्रियों को ले जाता था। गाडे हमेशा महिला यात्रियों को ही अपना निशाना बनाता था और चाकू की नोंक पर सोने के गहने लूटता था। इसी हफ्ते मंगलवार सुबह उसने स्वर्गेट बस डिपो पर बस का इंतजार कर रही 26 साल की महिला के साथ सरकारी बस में रेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। यह घटना स्वर्गेट पुलिस स्टेशन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई। पुलिस को जैसे ही इस वारदात के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

गन्ने के खेतों को तलाशा

24 घंटे की तलाश के बाद भी जब आरोपी मिला तो पुणे पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पूरे राज्य में 13 पुलिस टीमें तैनात कीं। इसके साथ ही ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद ली। इतना ही नहीं, पुलिस ने आरोपी की सूचना देने पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया। इस दौरान किसी ने सूचना दी कि आरोपी अपने घर के पास गन्ने के खेतों में छिपा हो सकता है। इसके लिए पुलिस ने ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल कर पूरे खेत को तलाशा, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिली।

खाने की वजह से हत्थे चढ़ा आरोपी

इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गाडे शिरूर तहसील अपने किसी पहचान वाले के यहां खाना खाने आ रहा है, बस फिर क्या था। पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। यहां आरोपी मुंह पर मास्क लगाकर लगातार चेहरा छुपाते हुए आया, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा। आज पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 28, 2025 09:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें