ED Summons On Khichdi Scam Case : महाराष्ट्र के खिचड़ी घोटाले मामले में शिवसेना (UBT) के नेताओं पर शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को शिवसेना के सांसद संजय राउत के छोटे भाई संदीप राउत को तलब किया है। जांच एजेंसी ने नोटिस जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।
खिचड़ी स्कैम केस से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में ईडी ने संजय राउत के छोटे भाई संदीप राउत को समन भेजा है। बताया जा रहा है कि मुंबई में स्थित ईडी दफ्तर में उन्हें अगले सप्ताह पेश होना है। इस दौरान जांच एजेंसी इस मामले में संदीप राउत से सवाल जवाब करेगी। इस मामले में जांच एजेंसी उद्धव गुट के सूरज चव्हाण को गिरफ्तार कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : ED की छापेमारी पर Sanjay Raut बोले- BJP को चुनाव हारने का डर
ED summons Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut's younger bother Sandeep Raut in
connection with 'Khichdi scam' during Covid-19: Officials---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2024
Mumbai | Suraj Chavan, close aide of Shiv Sena (UBT) MLA Aaditya Thackeray, arrested by ED in BMC Khichdi COVID scam case.
— ANI (@ANI) January 17, 2024
जानें क्या है पूरा मामला
कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान बृह्नमुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई में फंसे कामगारों और प्रवासियों के लिए खिचड़ी बांटने का प्रबंध किया था। बीएमसी ने ऐसी कंपनी को खिचड़ी बांटने का ठेका दिया, जो सभी मानदंडों पर खरी नहीं उतरी। आरोप है कि प्रवासियों को कम खिचड़ी दी जाती थी। 250 ग्राम पैकेट में आधा ही हिस्सा रहता था।
गलत तरीके से लिए गए पैसे
ईडी की जांच में पता चला है कि फोर्स वन मल्टी सर्विसेज ने प्रवासियों को खिचड़ी बांटने के लिए गलत तरीके से 3.64 करोड़ रुपये लिए थे। इसके बाद सूरज चव्हाण और उनकी कंपनी के खाते में 1.35 करोड़ रुपये भेजे गए। इसके बाद शिवसेना नेता ने इन पैसों का इस्तेमाल जमीन, फ्लैट्स समेत अन्य चीजों में किया।
Edited By