---विज्ञापन---

मुंबई

‘जो करेगा जाति की बात, उसे कसकर मारूंगा लात’, नितिन गडकरी ने क्यों किया एपीजे अब्दुल कलाम का जिक्र?

Union minister Nitin Gadkari Statement : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर अपनी बात को दोहराया। उन्होंने कहा कि जो करेगा जाति की बात, उसे कसकर मारूंगा लात। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अब्दुल कलाम का भी जिक्र किया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 16, 2025 10:51
Nitin Gadkari
Nitin Gadkari

Union minister Nitin Gadkari Statement : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जो जाति की बात करेगा, उसे कसकर लात मारूंगा। नितिन गडकरी ने कहा कि कोई व्यक्ति अपने जाति, धर्म, संप्रदाय से नहीं, बल्कि अपने गुणों से बड़ा होता है।

केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जब अब्दुल कलाम न्यूक्लियर साइंटिस्ट बने तो उन्होंने ऐसा काम किया कि आज उनका नाम सिर्फ अपने देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। मैं मानता हूं कि कोई व्यक्ति अपनी जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा या लिंग से नहीं, बल्कि अपने गुणों से जाना जाता है। इसलिए हम जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा या लिंग के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : भारतमाला परियोजना पर 8 साल में कितना हुआ काम? कितना शेष, नितिन गडकरी ने दिया जवाब

राजनीति में सबकुछ चलता है, लेकिन मेरा इससे इनकार है : नितिन गडकरी

उन्होंने आगे कहा कि मैं राजनीति में हूं और यहां यह सब चलता रहता है, लेकिन मैं इससे इनकार करता हूं, भले ही इससे मुझे वोट मिले या न मिले। बहुत से लोग मुझसे जाति के आधार पर मिलने आते हैं। मैंने 50,000 लोगों से कहा कि जो करेगा जाति की बात, उसे कस के मारूंगा लात।

मुझे चिंता नहीं : केंद्रीय मंत्री

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि उनके इस बयान पर मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा कि ऐसा कहकर मैंने खुद का नुकसान कर लिया। मैंने कहा- जो होगा सो होगा। मुझे इसकी चिंता नहीं है। चुनाव हारने से कोई मरता नहीं है, लेकिन मैं अपने सिद्धांतों पर कायम रहूंगा और व्यक्तिगत जीवन में उसका अनुसरण करूंगा।

यह भी पढे़ं : India’s First Road Train: सड़क पर दौड़ेगी ट्रेन, गडकरी ने नागपुर में दिखाई हरी झंडी

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 16, 2025 09:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें