---विज्ञापन---

पीएम मोदी के ’91 बार गाली’ वाले दावे पर उद्धव ठाकरे बोले- आपके लोग मेरा, मेरे परिवार का अपमान करते हैं

Maharashtra Politics: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को भाजपा की ओर से लगातार गाली दी जा रही है। ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया टिप्पणी के संदर्भ में ये बातें कही जिसमें पीएम ने कांग्रेस पर 91 बार गाली देने का आरोप लगाया था। महाराष्ट्र […]

Edited By : Om Pratap | Updated: May 2, 2023 12:05
Share :
Uddhav Thackeray, maharashtra day, Vajramooth Rally, maha vikas aghadi

Maharashtra Politics: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को भाजपा की ओर से लगातार गाली दी जा रही है। ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया टिप्पणी के संदर्भ में ये बातें कही जिसमें पीएम ने कांग्रेस पर 91 बार गाली देने का आरोप लगाया था।

महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर मुंबई में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की ‘वज्रमूथ रैली’ को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया कि कांग्रेस ने उन्हें 91 बार गाली दी है। लेकिन मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि क्यों आपके लोग मुझे, आदित्य और मेरे परिवार को हर दिन गाली दे रहे हैं, आप पहले उनका मुंह बंद क्यों नहीं कर देते?

और पढ़िए – आतंकी साजिश मामले में NIA ने जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर की छापेमारी, इन इलाकों में ली गई तलाशी

ठाकरे के मंच पर अजीत पवार भी थे मौजूद

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान में आयोजित कार्यक्रम में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने मंच साझा किया। राकांपा नेता अजीत पवार, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और अन्य शीर्ष नेता भी मौजूद थे। बारसू रिफाइनरी विरोध के बारे में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैं निश्चित रूप से 6 मई को बारसू जाऊंगा और प्रदर्शनकारियों से मिलूंगा। मैं बारसू में सुबह प्रदर्शनकारियों से मिलूंगा और उसी दिन शाम को रैली को संबोधित करूंगा।”

और पढ़िए – Vande Bharat Train: केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़की को पहुंचा नुकसान

राज्य में भाजपा और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना सरकार पर आरोप लगाते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “ये ऐसे लोग हैं जो अपने लिए सब कुछ चाहते हैं। वे मुंबई को अलग करना चाहते हैं लेकिन हम इन प्रयासों की अनुमति नहीं देंगे।” उन्होंने दावा किया, “हमारी बड़ी टिकट परियोजनाओं, वित्तीय केंद्रों और स्टॉक एक्सचेंज को गुजरात में स्थानांतरित करके मुंबई के महत्व को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।”

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: May 02, 2023 08:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें