---विज्ञापन---

बारामती तक पहुंची चाचा-भतीजे की लड़ाई, अब भाभी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ननद?

Sunetra Pawar: पवार परिवार में दरारें बढ़ सकती हैं। माना जा रहा है कि सुप्रिया सुले के खिलाफ अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव लड़ सकती हैं।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 16, 2024 15:00
Share :
Sunetra Pawar Supriya Sule Baramati Lok Sabha Seat
Supriya Sule के खिलाफ Baramati Lok Sabha Seat से चुनाव लड़ सकती हैं Sunetra Pawar

Sunetra Pawar Supriya Sule Baramati Lok Sabha Seat (मुंबई से इंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट): लोकसभा चुनाव नजदीक है। इस चुनाव में 2019 की तुलना में परिस्थितियां तेजी से बदली हैं। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार नहीं, डिप्टी सीएम अजित पवार हो गए हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें पार्टी का नाम और निशान दिया, जिस पर विधानसभा स्पीकर की भी मुहर लग गई है। चाचा और भतीजे के बीच की सियासी लड़ाई इतने पर ही खत्म नहीं होती, अब यह लड़ाई शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की लोकसभा सीट तक पहुंच गई है। माना जा रहा है कि यहां से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव सकती हैं।

सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी सुनेत्रा पवार

---विज्ञापन---

बता दें, महाराष्ट्र के दिग्गज राजनीतिक परिवारों में से एक पवार परिवार में दरार बढ़ सकती है। बारामती लोकसभा क्षेत्र में ननद और भाभी आमने सामने आ सकती हैं। बारामती से सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को लोकसभा का उम्मीदवार बनाए जाने की खबरों के बीच क्षेत्र में सुनेत्रा के कार्यों की समीक्षा वाला प्रचार रथ घूमना शुरू हो गया है। इसके लिए कार पर फ्लैक्स लगाया गया है। इसमें सुनेत्रा पवार की बड़ी फोटो लगाई गई है। साथ में, उप मुख्यमंत्री अजित पवार की भी फोटो है।

सुनेत्रा पवार की तस्वीर फेंकी स्याही

बीते दिनों पुणे जिले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की तस्वीर वाले उस बैनर पर अज्ञात व्यक्तियों ने स्याही फेंक दी थी, जिसमें उन्हें लोकसभा का भावी प्रत्याशी घोषित किया गया था। यह घटना पवार परिवार के गृह क्षेत्र बारामती तालुका के करहाटी गांव में हुई थी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी के शामिल होने से NCP को कैसे मिलेगी संजीवनी? समझें समीकरण

पवार परिवार ने साधी चुप्पी

हालांकि, पवार परिवार की तरफ से कोई भी इस मामले में खुलकर नहीं बोल रहा है, लेकिन बारामती में अजीत पवार ने अपनी सभा में लोगों से अपील की थी कि वह इस तरह से उनकी बात सुनें, जिस तरह से पहले वरिष्ठ नेताओं (शरद पवार) की बात सुनते आए हैं और इस बार बारामती से उनके ही उम्मीदवार को जिताएं।

यह भी पढ़ें: कितने पढ़े-लिखे हैं शिवसेना MLA संतोष बांगर? परिजनों के वोट न देने पर बच्चों से की थी भूखा रहने की अपील

HISTORY

Written By

Achyut Kumar

First published on: Feb 16, 2024 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें