Salman Khan Threat Accused Arrested : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया। कर्नाटक की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और फिर महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार पूछताछ कर रही है। आइए जानते हैं कि कौन है वो आरोपी?
कौन है आरोपी?
कर्नाटक की हावेरी पुलिस ने बिकाराम बिश्नोई नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने कथित तौर पर सलमान खान के कार्यालय को धमकी भरा फोन किया था और 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। वह राजस्थान का रहने वाला है और एक महीने से अधिक समय से हावेरी में रह रहा था। हावेली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 18 में Salman Khan के लिए इंतजाम आलीशान, क्या-क्या होता है खास?
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फिर गरमाया मामला
आपको बता दें कि मुंबई में पिछले दिनों एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी। इस साल की शुरुआत में एक्टर के घर पर फायरिंग हुई थी।
यह भी पढ़ें : Salman Khan धमकियों के बीच कहां? Sikandar के सेट से लेटेस्ट वीडियो आया सामने
जानें क्या है पूरा मामला?
काले हिरण के शिकार मामले के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बिश्नोई गिरोह की मांग है कि इस मामले में एक्टर उनके समाज से माफी मांग लें, नहीं तो उन्हें जान से मार देंगे। हालांकि, सलमान खान और उनकी फैमिली का कहना है कि उन्होंने किसी हिरण का शिकार नहीं किया।