---विज्ञापन---

मुंबई

शरद पवार एनसीपी के चीफ पद से नहीं देना चाहते थे इस्तीफा, बेटी Supriya Sule ने किया खुलासा

Supriya Sule On Sharad Pawar: एनसीपी नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा है कि मेरे पिता शरद पवार एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देना चाहते थे।

Author Edited By : Sumit Kumar Updated: Oct 12, 2023 22:09
Supriya Sule On Sharad Pawar

Supriya Sule On Sharad Pawar: एनसीपी नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि मेरे पिता शरद पवार एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देना चाहते थे। सुले ने इस बात से भी इंकार किया है शरद पवार बीजेपी से हाथ मिलाएंगे। उन्होंने कहा है कि शरद पवार लगभग 60 वर्षों से अपनी विचारधारा के प्रति वफादार हैं।

छगन भुजबल के आरोपों पर बोलीं सुप्रिया सुले

रिपोर्ट के अनुसार, छगन भुजबल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा था, ”शरद पवार बीजेपी के साथ जाने को तैयार नहीं थे। ऐसे में तय किया गया कि वो इस्तीफा देंगे और सुप्रिया सुले को पार्टी चीफ बनाया जाएगा। इसके बाद एनसीपी बीजेपी के साथ गठबंधन कर लेगी और सरकार का हिस्सा बन जाएगी।

---विज्ञापन---

अब, छगन भुजबल के इसी बयान पर सुप्रिया सुले ने कहा, ”उन्होंने (शरद पवार) पार्टी नेता छगन भुजबल से स्पष्ट रूप से कहा था कि वे बीजेपी के साथ जा सकते हैं लेकिन वह नहीं जाएंगे। कौन अपनी विचारधारा के प्रति वफादार रहा है? शरद पवार। वह 60 वर्षों से अपनी विचारधारा के प्रति वफादार रहे हैं।”

यह भी पढ़ेंः निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी जैसी महिला सांसदों को संगठन ने लिखा पत्र, गिनाए ई-सिगरेट के Side Effect

---विज्ञापन---

सुले ने कहा, ”वे (शरद पवार गुट) जो भी दावा कर रहे थे वह सही साबित हुआ है। कल भुजबल ने कहा कि शरद पवार को अंधेरे में रखकर दो शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए। हम यही दावा कर रहे थे। हमें बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की उनकी योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हम सही साबित हुए हैं। जब हम कह रहे थे कि हमें भाजपा के साथ हाथ मिलाने की उनकी योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, तो किसी ने हमारी बात पर विश्वास नहीं किया।”

सुले ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भी आलोचना की

अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे के दौरान पुणे के वारजे इलाके में पत्रकारों से बात करते हुए, सुप्रिया सुले ने वरिष्ठ भाजपा नेता और महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य के गृह मंत्री के रूप में उनकी पूरी विफलता है।

First published on: Oct 12, 2023 10:09 PM

संबंधित खबरें