---विज्ञापन---

Viral Video: मुंबई में स्कूटी पर 7 बच्चों के साथ घूमता दिखा शख्स, पुलिस ने FIR दर्ज कर किया गिरफ्तार

Viral Video: मुंबई में एक व्यक्ति को सात बच्चों के साथ स्कूटर की सवारी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामले की जानकारी के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो पिछले सप्ताह का बताया जा रहा है। 7 बच्चों को लेकर स्कूटी चलाने वाले शख्स […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 27, 2023 13:53
Share :
mumbai news, mumbai viral video, kid viral video, shocking video, trending video, mumbai police

Viral Video: मुंबई में एक व्यक्ति को सात बच्चों के साथ स्कूटर की सवारी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामले की जानकारी के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो पिछले सप्ताह का बताया जा रहा है।

7 बच्चों को लेकर स्कूटी चलाने वाले शख्स की पहचान मुनव्वर शाह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मुनव्वर शाह नारियल की दुकान चलाता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुनव्वर शाह को मासूमों के साथ स्कूटी की सवारी करते हुए देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को किया टैग

स्कूटी पर सवार बच्चों में दो सामने खड़े हैं, तीन अन्य पीछे बैठे हैं, जबकि दो अन्य क्रैश गार्ड पर खड़े हैं। स्कूटी पर बच्चों के सवार होने का वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया और ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए शेयर कर दिया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मुनव्वर शाह की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी सामने आई है कि वीडियो में दिख रहे 7 बच्चों में से 4 मुनव्वर शाह के बच्चे हैं, जबकि बाकी पड़ोसी के बच्चे हैं। घटना के दौरान वह बच्चों को ट्यूशन छोड़ने जा रहा था। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 308 ( जो भी कोई इस तरह के इरादे या बोध के साथ ऐसी परिस्थितियों में कोई कार्य करता है, जिससे वह किसी की मृत्यु का कारण बन जाए) के तहत FIR दर्ज किया है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jun 27, 2023 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें