---विज्ञापन---

मुंबई

13 साल का बच्चा कैसे बना मासूम का कातिल? मुंबई में CCTV से खुला केस

Mumbai Horrific Murder Case: मुंबई के वसई ईस्ट में 13 साल के लड़के ने जलन के कारण अपनी 5 साल की चचेरी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। गला घोंटने के बाद पत्थर से कुचला सिर। सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 3, 2025 08:47
Mumbai Horrific Murder Case
Mumbai Horrific Murder Case

Mumbai Horrific Murder Case: मुंबई के वसई ईस्ट से एक ऐसी बुरी खबर सामने आई है जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। ईर्ष्या में भाई बना बहन का हत्यारा। कथित तौर पर ईर्ष्या से ग्रस्त एक 13 साल के भाई ने अपनी 5 साल की चचेरी बहन का कत्ल कर दिया। ये मामला शनिवार शाम का है जब वो अपनी बहन को खेलने के बहाने सुनसान पहाड़ पर ले गया और उसका गला घोंट दिया, इससे भी मन नहीं भरा तो एक बड़े पत्थर से उसका सिर भी कुचल दिया। घरवालों की शिकायत पर खोजबीन चालू हुई तो ये दर्दनाक सच सबके सामने आया।

जानें क्या है पूरा मामला?

वसई ईस्ट से खबर आई है कि 13 साल के भाई ने सिर्फ इसलिए अपनी 5 साल की चचेरी बहन की हत्या कर दी कि उसे लगा घर में उसे ज्यादा प्यार किया जा रहा है। बच्ची के माता-पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की तो सारा मामला सामने आ गया। लड़के ने सब सच पुलिस को बता दिया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। शव को पहाडी की चोटी से बरामद किया गया। दरअसल पीड़िता शिद्रा खातून मोहम्मद सलमान और मोहम्मद रमजान खान की छोटी बेटी थी। उनका परिवार मुंबई के वसई ईस्ट के श्रीराम नगर में रहता है। रमजान खान ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा (बहन का बेटा) उसके बगल वाले अपार्टमेंट में रहता है। शनिवार की दोपहर को शिद्रा को स्कूल से लाने के बाद उसके पिता वापस काम पर चले गए। शाम तक भी शिद्रा घर के बाहर खेल रही थी, और फिर अचानक से गायब हो गई। जिसके बाद घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जहां बर्फ के नीचे दबे 55 मजदूर, वहां ऐसे बच निकलने 2 हजार ग्रामीण

सीसीटीवी फुटेज से मिला सबूत

पूरा परिवार रात 10 बजे तक बच्ची को ढूंढता रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा तो घर के आस-पास की दुकानों और स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। उसी में पता चला कि उनका 13 साल का भतीजा ही उनकी बेटी के साथ आखिरी बार देखा गया जो उसे अपने साथ ले गया था। लड़के से पूछा तो पहले तो उसने कुछ नहीं बताया, फिर डराने-धमकाने के बाद उसने बताया कि वो शिद्रा को खेलने के लिए पहाड़ी पर ले गया था। लेकिन वहां पर दो लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। लड़के ने दावा किया कि उन अपहरणकर्ताओं ने उसे धमकाया जिससे डरकर वो वहां से भाग गया, और इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया।

---विज्ञापन---

परिवार ने दर्ज कराई शिकायत

इस मामले के बाद डरे हुए परिवार ने रात करीब 11.30 बजे पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने किशोर से पूछताछ की, जिसने अपनी कहानी दोहराई। पुलिस ने फिर उससे उस जगह पर ले जाने को कहा, जहां कथित अपहरण हुआ था। पुलिस ने जब पहाड़ी इलाके में तलाशी ली तो रविवार सुबह 3 बजे शिद्रा का शव बरामद हुआ। लड़की की गर्दन पर गला घोंटने के निशान थे, जो कथित तौर पर छोटे बच्चे के हाथ के थे। ऐसे में पुलिस ने फिर से बच्चे से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वो अपनी चचेरी बहन को मिल रहे प्यार से जलन करता था और इसलिए उसने उसे मार दिया। बच्चे को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और सोमवार 3 फरवरी को उसे न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ओ तेरी! सिर पर हेलमेट की बजाए कंधे पर बिठाया तोता; बेंगलुरु में स्कूटी चलाते हुए महिला का वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 03, 2025 07:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें