Fadnavis-Raj Thackeray Meeting: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज़ हो गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के बीच गुरुवार को बांद्रा के ताज लैंड्स एंड होटल में एक अहम और गोपनीय बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का तूफान उठ खड़ा हुआ है। इस मुलाकात को खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इन दिनों शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) और एमएनएस के संभावित गठबंधन की अटकलें जोरों पर हैं।
इससे पहले भी हुई है गोपनीय बैठक
ऐसे में फडणवीस और राज ठाकरे की यह मुलाकात सियासी समीकरणों को नया मोड़ देने वाली मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार, सबसे पहले राज ठाकरे का काफिला ताज लैंड्स एंड होटल पहुंचा था। फिर कुछ देर बाद मुख्यमंत्री फडणवीस वहां पहुंचे। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले भी दोनों नेताओं की एक गोपनीय बैठक इसी होटल में हो चुकी है। इस बैठक के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने प्रतिक्रिया देने से परहेज किया है। उनके मुताबिक, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि, एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने इस मुलाकात पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ आएंगे, लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या इस चर्चा का इस्तेमाल किसी राजनीतिक बंटवारे के लिए किया जा रहा है?
राज ठाकरे और हमारी विचारधारा एक जैसी – मंत्री उदय सामंत
इधर, शिंदे गुट के मंत्री उदय सामंत ने इस मुलाकात पर सकारात्मक संकेत देते हुए कहा कि राज ठाकरे और हमारी विचारधारा एक जैसी है। अगर वह महायुती में शामिल होते हैं, तो हमें खुशी होगी। राज्य में संभावित ‘मिनी विधानसभा चुनाव’ से पहले इस बैठक को एक बड़ी राजनीतिक चाल के तौर पर देखा जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र की राजनीति में यह मुलाकात किस तरह के नए समीकरणों को जन्म देती है।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में BMC चुनाव से पहले बड़ी सियासी हलचल, CM फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात के क्या मायने है?