---विज्ञापन---

Mumbai: 5 मिनट में उड़ा लेते थे बुलेट बाइक, बंटी-बबली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विनोद जगदाले, मुंबई: बोरीवली पूर्व कस्तूरबा पुलिस ने बुलेट चोर बंटी-बबली को गिरफ्तार किया है। जो केवल बुलेट बाइक की ही चोरी किया करते थे। नवंबर से जनवरी महीने के बीच इन बुलेट चोरों ने कस्तूरबा पुलिस स्टेशन की हद से 3 बुलेट की चोरी कीं। चौथी बुलेट के चोरी से पहले कस्तूरबा पुलिस ने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 30, 2023 23:54
Share :
Mumbai Bullet Bike thief
Mumbai Bullet Bike thief

विनोद जगदाले, मुंबई: बोरीवली पूर्व कस्तूरबा पुलिस ने बुलेट चोर बंटी-बबली को गिरफ्तार किया है। जो केवल बुलेट बाइक की ही चोरी किया करते थे। नवंबर से जनवरी महीने के बीच इन बुलेट चोरों ने कस्तूरबा पुलिस स्टेशन की हद से 3 बुलेट की चोरी कीं। चौथी बुलेट के चोरी से पहले कस्तूरबा पुलिस ने इन चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इन बुलेट चोर-बंटी बबली के पास से 3 बुलेट बाइक बरामद की गई हैं। चोरों ने इन्हें चोरी करने के बाद नासिक के ओझर गांव में 25 हजार रुपये में बेच दिया था। कस्तूरबा पुलिस ने बुलेट खरीदार को भी गिरफ्तार किया है जो बिना पेपर के बुलेट बाइक खरीदता था।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी

कस्तूरबा पुलिस स्टेशन से बुलेट बाइक चोरी की वारदात में पुलिस को सीसीटीवी में चोर दिखाई दे रहे थे, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए ट्रैप लगाकर बंटी और बबली को चौथे बुलेट चोरी से पहले गिरफ्तार कर लिया। ये शातिर बुलेट चोर महेश भालचंद्र खापरे उम्र 27 वर्ष जो मुराबाड़ ठाणे का रहने वाला है। इसके ऊपर वाशिंद, इगतपुरी और बदलापुर में 5 बाइक चोरी के केस दर्ज हैं।

15 महीने जेल में रहकर आया था आरोपी

पुलिस का कहना है कि आरोपी 15 महीने जेल में रहकर आया था। ये इतना शातिर है कि बुलेट चुराने में केवल 5 मिनट लगता है। कस्तूरबा पुलिस ने आरोपी साकिनाबानो मोहम्मद अनीस गोसी (22) और बाइक खरीदार ललित किसन पवार (19) को भी गिरफ्तार किया है। बुलेट चोरी करने के बाद पुलिस से बचने के लिए लड़की को पीछे बैठकर चेकपोस्ट पार किया करता था। वह सकीनाबानो के साथ नई जिंदगी शुरू करने के लिए बुलेट की चोरी किया करता था।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jan 30, 2023 11:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें