Online fraud: ठाणे जिले की विधायक गीता जैन (Geeta Jain) की 31 वर्षीय विवाहित बेटी साइबर जालसाजों का शिकार हो गईं। ठगों ने उनसे 79,000 रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की। रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक की बेटी के साथ फ्रॉड तब हुई जब उन्होंने अपनी सास द्वारा ऑर्डर किए गए मिठाई के लिए पेमेंट करने की कोशिश की। पुलिस को दिए अपने बयान में शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे उसकी सास का फोन आया और उन्होंने अपने द्वारा ऑर्डर की गई मिठाइयों के लिए 480 का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहा।
मिठाई के लिए पेमेंट करना महिला को पड़ा भारी
शिकायतकर्ता ने तुरंत उसे भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन किया और भुगतान कर दिया। कुछ मिनट बाद उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को मिठाई की दुकान का कर्मचारी होने का दावा किया। जीएसटी पुष्टिकरण की आड़ में कॉल करने वाले ने महिला से अपना Google Pay अकाउंट ओपन करने को कहा। बाद में, उसने महिला को कोड 39506 दिया और उसे चार अंकों के पासवर्ड के साथ राशि स्लॉट में डालने और भेजने के लिए कहा, जिसके बाद महिला के अकाउंट से पैसे कट गए।
ठग यहीं नहीं रुकता है, उसने महिला को रिफंड दिलाने में मदद करने का वादा करता है। उसने अपनी गलती के लिए माफी मांगता है और महिला को पूरी प्रक्रिया दोहराने के लिए मना लेता है। इसके बाद क्या था पहले की ही तरह दो बार महिला के अकाउंट से पैसे कट गए। जब तक महिला को ठगी का एहसास होता तब तक उसके बैंक अकाउंट से 79 हजार रुपये कट चुके थे।
पुलिस जांच में जुटी
ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित महिला ने दोषियों के खिलाफ नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। ठगों के खिलाफ आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ेंः IIT Bombay में हंगामा, प्रोफेसर-गेस्ट स्पीकर पर फिलिस्तीनी आतंकवादी का महिमामंडन करने का आरोप
आपको भी सतर्क रहने की है जरूरत
जैसा कि आपको पता है देशभर में दिवाली महापर्व का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर कोई अपनों से मिलने मिठाई लेकर जाते हैं। लेकिन, पर्व में कुछ ऐसे जालसाज भी घूम रहे हैं, जो लोगों को चूना लगा रहे हैं और उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में आपको कुछ बातों का बेहद ही ध्यान रखना होगा कि जब भी आप कोई ऑनलाइन सामान ऑर्डर करें तो उस वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। ये जरूर पता करें कि आप जिस ऑनलाइन वेबसाइट से पेमेंट कर रहे हैं वो नकली तो नहीं है। इसके साथ ही एक बात अपने मन में जरूर बैठा लें कि किसी भी अनजान शख्स के साथ ओटीपी को शेयर बिलकुल न करें।