Mumbai Accident : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन बिल्डिंग के वाटर टैंक में सफाई कर रहे 4 मजदूरों की अचानक से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आइए जानते हैं कि कैसे हुआ ये हादसा?
मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार को यह घटना हुई, जहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में कुछ मजदूर पानी की टंकी की सफाई कर रहे थे। वाटर टैंक में दम घुटना से 4 मजदूरों की जान चली गई। काफी देर तक जब मजदूर बाहर नहीं निकले तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें : महायुति सरकार में सब कुछ ठीक! CM देवेंद्र फडणवीस ने पलटा अपना फैसला, जानें पूरा मामला
#WATCH | Maharashtra | Four contract workers died of suffocation while cleaning a water tank at an under-construction building near Good Luck Motor Training School, Mint Road, Nagpada: BMC
---विज्ञापन---(Visuals from Bismillah Space building located on Dimtimkar Road in the Nagpada area) pic.twitter.com/yy3E8WjOi4
— ANI (@ANI) March 9, 2025
पुलिस ने वाटर टैंक से शवों को निकाला
नागपाड़ा की पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से पानी की टंकी से मजदूरों के शवों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को अस्पताल भेज दिया। पुलिस की टीम मामले की जांच पड़ताल भी कर रही है।
Maharashtra | Five contract workers died of suffocation while cleaning a water tank at an under-construction building near Good Luck Motor Training School, Mint Road, Nagpada. The workers were taken to JJ Hospital by the Mumbai Fire Brigade (MFB) where they were declared brought…
— ANI (@ANI) March 9, 2025
निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुआ हादसा
पानी की टंकी में सफोकेशन की वजह से चार मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है। साथ ही मतृकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
Maharashtra | Four contract workers died of suffocation while cleaning a water tank at an under-construction building near Good Luck Motor Training School, Mint Road, Nagpada. The workers were taken to JJ Hospital by the Mumbai Fire Brigade (MFB) where 4 were declared brought…
— ANI (@ANI) March 9, 2025
यह भी पढ़ें : जातिसूचक शब्द को ब्रांड बनाने वाले शख्स कौन? राहुल गांधी के साथ वायरल हुई तस्वीर
ठेका मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत
बीएमसी के अनुसार, गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल, मिंट रोड, नागपाड़ा के पास एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी की सफाई करते समय चार ठेका मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। मजदूरों को मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) द्वारा जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।