---विज्ञापन---

मुंबई

Maharashtra News: बीड में इंस्पेक्शन के दौरान ट्रक से धंसी सड़क, इंजीनियर समेत कई लोगों की बाल-बाल बची जान

मुंबई में इंस्पेक्शन के दौरान सड़क धंसने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो इंजीनियर और उनकी टीम सड़क के किनारे खड़ी है। तभी एक ट्रक वहां से गुजरता है। पढ़ें विनोद जगदाले की रिपोर्ट।

Author Written By: Vinod Jagdale Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 11, 2025 10:59
Mumbai News, Maharashtra Government, Video Viral, Mumbai, Maharashtra, Road, Latest News, मुंबई समाचार, महाराष्ट्र सरकार, वीडियो वायरल, मुंबई, महाराष्ट्र, सड़क, ताज़ा खबर
घटनास्थल की फोटो

Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड जिले के वडवणी तालुका के खडकी गांव में सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे इंजीनियर और उनकी पूरी टीम एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान एक ट्रक वहां से गुजरते हुए पलट गया और सड़क धंस गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है।

ट्रक धंसा, लोग जान बचाने के लिए दौड़े

बताया जा रहा है कि घटना के समय इंजीनियर अपनी पूरी टीम के साथ सड़क के किनारे खड़े। तभी एक ट्रक से गुजरने लगा। इस दौरान ट्रक के भार से सड़क के किनारे का हिस्सा धंसने लगा और देखते ही देखते वह नलट गया। इस दौरान वहां खड़े लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इंजीनियर अपनी पूरी टीम के साथ पीछे हट गए। कुछ लोगों ने तो पानी से भरे गड्ढों में छलांग लगाकर जान बचाई। ट्रक जब पलटकर रूक गया तो इंजीनियर और उनकी टीम ने राहत की सांस ली।

---विज्ञापन---

छात्रों ने की थी वैकल्पिक मार्ग की मांग

गौरतलब है कि खडकी गांव में चल रहे पुल निर्माण कार्य के कारण विद्यार्थियों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। इसको लेकर कुछ दिन पहले छात्रों ने खुद जाकर मुख्यमंत्री के ग्रामीण सड़क विभाग कार्यालय में वैकल्पिक मार्ग की मांग की थी। इसके बाद ही इंजीनियर साहब अपनी टीम के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।

हादसे में कोई जनहानि नहीं, लेकिन सवाल गंभीर

इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन यह घटना प्रशासन और ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अगर निरीक्षण के समय यह ट्रक कुछ मीटर और आगे बढ़ जाता, तो एक बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था।घटना का वीडियो जैसे ही सामने आया, वह कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। लोग सड़क निर्माण की गुणवत्ता और लापरवाही को लेकर प्रशासन से सवाल कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

First published on: Jul 10, 2025 11:06 PM

संबंधित खबरें