Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड जिले के वडवणी तालुका के खडकी गांव में सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे इंजीनियर और उनकी पूरी टीम एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान एक ट्रक वहां से गुजरते हुए पलट गया और सड़क धंस गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है।
ट्रक धंसा, लोग जान बचाने के लिए दौड़े
बताया जा रहा है कि घटना के समय इंजीनियर अपनी पूरी टीम के साथ सड़क के किनारे खड़े। तभी एक ट्रक से गुजरने लगा। इस दौरान ट्रक के भार से सड़क के किनारे का हिस्सा धंसने लगा और देखते ही देखते वह नलट गया। इस दौरान वहां खड़े लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इंजीनियर अपनी पूरी टीम के साथ पीछे हट गए। कुछ लोगों ने तो पानी से भरे गड्ढों में छलांग लगाकर जान बचाई। ट्रक जब पलटकर रूक गया तो इंजीनियर और उनकी टीम ने राहत की सांस ली।
सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे इंजीनियर, ट्रक समेत धंस गई सड़क, जान बचाकर भागे लोग, देखिए वीडियो !!
महाराष्ट्र के बीड में इंजीनियर साहब अपने पूरे दस्ते के साथ सड़क की मरम्मत का जायजा लेने पहुंचे थे लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि उनके पूरे अमले को जान बचाकर भागना पड़ा !!… pic.twitter.com/yYSTCLcIBC
---विज्ञापन---— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) July 11, 2025
छात्रों ने की थी वैकल्पिक मार्ग की मांग
गौरतलब है कि खडकी गांव में चल रहे पुल निर्माण कार्य के कारण विद्यार्थियों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। इसको लेकर कुछ दिन पहले छात्रों ने खुद जाकर मुख्यमंत्री के ग्रामीण सड़क विभाग कार्यालय में वैकल्पिक मार्ग की मांग की थी। इसके बाद ही इंजीनियर साहब अपनी टीम के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।
हादसे में कोई जनहानि नहीं, लेकिन सवाल गंभीर
इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन यह घटना प्रशासन और ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अगर निरीक्षण के समय यह ट्रक कुछ मीटर और आगे बढ़ जाता, तो एक बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था।घटना का वीडियो जैसे ही सामने आया, वह कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। लोग सड़क निर्माण की गुणवत्ता और लापरवाही को लेकर प्रशासन से सवाल कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।