---विज्ञापन---

मुंबई

‘एंटीलिया के बाहर गाड़ी में मिले विस्फोटक मामले के मास्टरमाइंड पूर्व पुलिस कमिश्नर…’, अनिल देशमुख के बेटे ने लगाया आरोप

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख ने पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है। सलिल का दावा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में परमबीर की संलिप्तता पाई गई है। NIA उन्हें गिरफ्तारी करने वाली थी, लेकिन भाजपा की मदद से कार्रवाई से खुद को बचा लिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 25, 2025 10:27
Maharashtra police Mumbai News, Police commissioner parambir singh, Mukesh Ambani, Antilia, Anil Deshmukh, Salil Deshmukh, महाराष्ट्र पुलिस मुंबई समाचार, पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, मुकेश अंबानी, एंटीलिया, अनिल देशमुख, सलिल देशमुख
पूर्व पुलिस कमिश्नर पर लगे गंभीर आरोप

महाराष्ट्र में फरवरी 2021 में व्यवसायी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक वाहन में विस्फोटक मिलने के मामले में अनिल देशमुख के बेटे सलिल ने पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है। सलिल का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड परमबीर सिंह था। उसी ने इस पूरी साजिश को रचा था। बाद में खुद को बचाने के लिए उसने अलग ही कहानी बना दी।

NIA करने वाली थी गिरफ्तार

सलिल का दावा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में परमबीर की संलिप्तता पाई गई है। NIA उन्हें गिरफ्तारी करने वाली थी, लेकिन भाजपा की मदद से कार्रवाई से खुद को बचा लिया। सलिल का आरोप है कि इस पूरे मामले में गलत कार्रवाई की गई है। इस घटना के मास्टरमाइंड परमबीर सिंह ने उसकी छोटी बेटी, बहन और पत्नी तक से पूछताछ की।

---विज्ञापन---

NIA ने परमबीर सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी परमबीर सिंह पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। NIA का दावा है कि परमबीर सिंह ने एक साइबर एक्सपर्ट की मदद से इस पूरे मामले को लेकर अलग ही रंग देने का मंसूबा बनाया था। उसे ‘जैश उल हिंद’ ग्रुप का नाम जोड़ने का कहा था ताकि इस घटना को आतंकीवादी ग्रुप से जोड़ा जा सके। परमबीर सिंह ने ये सारा काम एसआई सचिन वाझे से कराया था। बाद में इसी वाझे पर ही कारोबारी हीरेन की हत्या का आरोप लगा था।

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने लगाए थे आरोप

मुकेश अंबानी के घर के नीचे जो कार मिली थी उसका मालिक मनसुख हीरेन था। बाद में उसकी लाश नहर के किनारे मिली थी। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने परमबीर सिंह पर इस घटना में शामिल होने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद अनिल देशमुख को कई गंभीर आरोपों में जेल जाना पड़ा था। सलिल देशमुख के आरोपों के बाद यह मामला फिलहाल गर्माता जा रहा है।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 24, 2025 10:57 PM

संबंधित खबरें