---विज्ञापन---

मुंबई

खराब दाल परोसी तो महाराष्ट्र में विधायक ने कैंटीन चालक को पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मुंबई के MLA हॉस्टल की कैंटीन में एक कर्मचारी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि गायकवाड़ को परोसी गई दाल से बदबू आ रही थी, जिससे नाराज होकर उन्होंने कर्मचारी पर हमला कर दिया।

Author Written By: Vinod Jagdale Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 9, 2025 10:49
Maharashtra MLA
शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़

महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक कैंटीन चालक की बुरी तरह पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। विधायक ने कैंटीन से खाना ऑर्डर किया था लेकिन उन्हें खाने के लिए जो दाल दी गई, वह खराब निकली।

विधायक ने की पिटाई

शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने यह मारपीट आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल की कैंटीन में की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने खाना ऑर्डर किया था, लेकिन जब खाना पहुंचा तो दाल से बदबू आ रही थी। इस पर वे इस कदर भड़क गए कि कैंटीन चालक की जमकर पिटाई कर दी।

---विज्ञापन---

वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग मिलकर विधायक को मारपीट न करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो वायरल हो रहा है। मामला मंगलवार रात का बताया जा रहा है। महाराष्ट्र में विधानसभा सत्र चल रहा है, ऐसे में तमाम विधायक मुंबई में ही मौजूद हैं। बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड़ जब अपने आवास पर गए, तो उन्होंने खाने का ऑर्डर दिया।


इस दौरान कई लोगों ने शिकायत की कि दाल खराब है, उसमें से बदबू आ रही है। आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी कैंटीन चालक ने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब विधायक गायकवाड़ को भी वही दाल परोसी गई तो वे कैंटीन चालक के पास पहुंच गए और उस पर भड़क गए।

यह भी पढ़ें : मनसे-शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच तनाव, डिप्टी सीएम एकनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल

डांट-फटकार के बाद विधायक संजय गायकवाड़ ने कैंटीन चालक के मुंह पर मुक्का जड़ दिया। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक का कहना है कि इस मामले को लेकर कैंटीन चालक के खिलाफ खाद्य एवं प्रशासन विभाग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

क्या बोले विधायक संजय गायकवाड़?

विधायक संजय गायकवाड़ ने न्यूज 24 से बात करते हुए कहा कि सबसे पहले मैंने खराब खाने की शिकायत मैनेजर से की लेकिन उनकी सुनी नहीं गई। इसीलिए कैंटीन वाले की पिटाई कर दी। गायकवाड़ को अपने किए पर पछतावा नहीं है। वो खराब खाने की शिकायत पॉइंट ऑफ इनफार्मेशन के तहत विधान सभा में उठाने वाले हैं। यहां सवाल उठ रहा है कि एक विधायक द्वारा किसी व्यक्ति पर हाथ उठाना कहां तक जायज है?

इससे पहले मराठी को लेकर मचे विवाद पर संजय गायकवाड़ ने कहा था कि क्या छत्रपति संभाजी महाराज मूर्ख थे कि उन्होंने 16 भाषाएं सीखी थीं? ताराबाई और जिजाबाई ने भी हिदी सहित कई भाषाएं सीखी थीं। क्या ये सभी मूर्ख थे? हमें जितनी संभव हो सके भाषाएं सीखनी चाहिए। हालांकि गायकवाड़ ने अपने इस बयान को लेकर माफी मांगी थी लेकिन अब एक और विवाद खड़ा हो गया है।

 

First published on: Jul 09, 2025 08:36 AM

संबंधित खबरें