---विज्ञापन---

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कैसे महायुति से 292 तो MVA से 296 उम्मीदवार उतरे?

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अब महायुति और एमवीए में बागियों को लेकर खींचतान जारी है। आइए जानते हैं कि दोनों महागठबंधनों में कहां फंसा पेंच?

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Oct 29, 2024 21:30
Share :
BJP- Congress PM Modi, Rahul Gandhi
File Photo

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समयसीमा खत्म हो गई। राज्य की 288 सीटों पर महायुति की ओर से 292 और महा विकास अघाड़ी (MVA) की ओर से 296 उम्मीदवार उतरे हैं। ऐसे में अब पार्टियों की ओर से बागियों को शांत करने की कवायद चल रही है। अब बड़ा सवाल उठता है कि किन सीटों पर फंसा है पेंच?

महाराष्ट्र में नामांकन वापस की लेने की अंतिम तारीख 4 नवंबर तक है। ऐसे में महायुति और एमवीए के घटक दलों के वरिष्ठ नेता बागियों को अपने पक्ष में करने के लिए जुट गए। महायुति में एनसीपी के अध्यक्ष अजीत पवार और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है। सीएम एकनाथ शिंदे ने हेलीकॉप्टर से दो ए-बी फॉर्म भेजे और अजित पवार की पार्टी के खिलाफ दो उम्मीदवार उतार दिए। नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार ‘फॉर्म ए’ और ‘फॉर्म बी’ का इस्तेमाल करते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : महायुति के बाद MVA में भी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय! जानें मुंबई में किस दल के पाले में कितनी आईं Seats

एकनाथ शिंदे-अजित पवार में खींचतान

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिंडोरी में एनसीपी उम्मीदवार नरहरी झिरवल के खिलाफ धनराज महाले को तो देवलाली में सरोज अहिर के खिलाफ राजश्री अहिराव को ए-बी फॉर्म दिया। शिंदे गुट की सेना के सचिव भाऊसाहेब चौधरी हेलीकॉप्टर से ए-बी फॉर्म लेकर पहुंचे थे। अजित पवार ने नांदगांव में जो दांव खेला था, उसका ही सीएम शिंदे ने जवाब दिया। छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल ने नांदगांव सीट से शिंदे गुट के उम्मीदवार सुहास कांदे के खिलाफ निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र चुनाव में अयोध्या सांसद की एंट्री, सीट शेयरिंग पर अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान

MVA में भी उलझन

महा विकास अघाड़ी के घटक दल कांग्रेस और एनसीपी (SCP) के बीच पंढरपूर सीट पर खींचतान जारी है। शरद गुट ने इस सीट से अनिल सावंत और कांग्रेस ने भगीरथ भालके को टिकट दिया है। परंडा विधानसभा सीट पर शिवसेना (UBT) से रणजीत पाटिल और एनसीपी (SCP) से राहुल मोटे से उम्मीदवार हैं। कांग्रेस के नेता दिलीप माने ने सोलापुर दक्षिण सीट से निर्दलीय ताल ठोंक दिया, जहां उद्धव गुट से अमर पाटिल चुनाव लड़ रहे हैं।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Oct 29, 2024 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें