पुणे जिले के जुन्नर तालुका स्थित प्रसिद्ध कालू झरने पर शुक्रवार (11 जुलाई) को एक बड़ा हादसा टल गया। झरने के मुख्य प्रवाह में फंसे एक पर्यटक को वहां मौजूद युवकों ने स्कार्फ और ओढ़नी जोड़कर बनाई गई रस्सी से खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक, खिरेश्वर गांव की सीमा में स्थित कालू झरना पांच टप्पों (स्तरों) में गहरी खाई में गिरता है। इसी झरने के पहले चरण पर हैदराबाद से आए एक पर्यटक का पैर फिसल गया और वह कालू नदी के तेज बहाव में बहते हुए सैकड़ों फीट गहरी खाई की किनारे पर फंस गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
वहां मौजूद पर्यटकों ने सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उनके पास कोई प्रोफेशनल टूल्स नहीं थे, लेकिन वेदांत आबाळे नामक युवक ने अपने स्कार्फ और ओढ़नी की मदद से एक रस्सी तैयार कर अन्य युवकों के साथ मिलकर उस पर्यटक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हैदराबाद से आया एक पर्यटक जुन्नर में स्थित कालू झरने के तेज प्रवाह में फंसा — सैकड़ों फीट गहरी खाई के किनारे पर लटका था।स्कार्फ और ओढ़नी को जोड़कर स्थानीय युवकों ने बनाई रस्सी… और बचा ली उसकी जान!
🙏 सतर्कता और साहस की मिसाल!#Pune #KaluWaterfall #Tourism #Rescue #Maharashtra pic.twitter.com/F5IN45X1KH— Vinod Jagdale (@iamvinodjagdale) July 13, 2025
---विज्ञापन---
हादसा कैसे हुआ?
स्थानीय लोगों के मुताबिक, उस व्यक्ति के फिसलने के समय वो अकेला था। वहां उसके साथ कोई गाइड मौजूद नहीं था। वह पानी का बहाव पार करते समय शरारत कर रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। फिर उसका पैर फंसकर रह गया। जिससे बाहर न आ सका।
पर्यटक करते हैं नियमों की अनदेखी
नियमों की अनदेखी करने वाले पर्यटक न सिर्फ अपनी जान को खतरे में डालते हैं, बल्कि पर्यटन स्थलों की छवि भी खराब करते हैं। कई पर्यटक सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में खतरनाक किनारों तक जाकर फोटो, सेल्फी और रील्स बनाते हैं, जिससे जानलेवा हादसों का खतरा बना रहता है।
कालू नदी का बहाव पार करते समय पहले में भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें जानें भी जा चुकी हैं। स्थानीयों लोगों ने पहले भी प्रशासन से मांग की थी कि इस एरिया में रेलिंग लगाई जाए और सेफ्टी के इंतजाम किए जाएं। इस पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अब जरूरी है कि प्रशासन सतर्क हो और पर्यटक भी अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Itihas: ‘भारत के दिल’ पर आज ही के दिन हुआ था हमला, 12 मिनट में 3 बम धमाकों से दहली थी मुंबई