BMC Election: दिल्ली में ‘इंडिया गठबंधन’ को मजबूत करने की कोशिश में लगे शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बड़ा राजनीतिक झटका देने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार, कोकण क्षेत्र से शिवसेना (यूबीटी) का एकमात्र विधायक और प्रमुख नेता जल्द ही बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस विधायक ने बीजेपी में शामिल होने की लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ कई अहम बैठकें भी कर चुके हैं।
कोकण क्षेत्र में शिवसेना का होगा सफाया?
कोकण के तीन अहम जिले- रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग हैं। यहां पर शिवसेना (UBT) को सिर्फ एक ही सीट मिली थी। इस विधायक को विपक्ष का नेता बनाने के लिए शिवसेना (UBT) ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा था। अगर यह विधायक बीजेपी में शामिल होता है, तो कोकण क्षेत्र में शिवसेना का पूरी तरह सफाया हो जाएगा। गौरतलब है कि इसी कोकण क्षेत्र से शिवसेना को बढ़ावा देकर बालासाहेब ठाकरे ने 1995 में महाराष्ट्र में पहली बार मुख्यमंत्री बनाया था।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में BMC चुनाव से पहले बड़ी सियासी हलचल, CM फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात के क्या मायने है?
स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों में बीजेपी की तैयारी
विधानसभा में 137 सीटें जीत चुकी बीजेपी अब महाराष्ट्र में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं जिला परिषद, नगरपालिका, नगर पंचायत और महानगरपालिका के आगामी चुनावों में अपना वर्चस्व बनाए रखने की कोशिश कर रही है। इस क्रम में वह महाविकास अघाड़ी के हारे हुए और असंतुष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है। फिलहाल उद्धव ठाकरे के पास 20 विधायक हैं। यदि कोकण का यह शिवसेना (यूबीटी) विधायक बीजेपी में शामिल होता है, तो उसे विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ेगा और उपचुनाव का सामना करना पड़ेगा।
एकनाथ शिंदे गुट की भी नजर
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना भी इस विधायक को अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश में है। कोकण में शिंदे गुट का एक ताकतवर मंत्री इस नेता को अपने खेमे में लाने के लिए लगातार सक्रिय है। उद्धव का यह विधायक हर साल मानसून के दौरान अपने खेत में धान की रोपाई करता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिंदे गुट के मंत्री ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वे इस बार उनके खेत में जाकर खुद उस विधायक के साथ धान की रोपाई करेंगे।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फिर गरमाई सियासत, उद्धव ठाकरे ने छोड़ा MVA का साथ! अकेले लड़ेंगे ये चुनाव