Devendra Fadnavis Net Worth: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से नेता चुना गया है। 54 साल के फडणवीस पहले भी महाराष्ट्र के सीएम रह चुके हैं। एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली सरकार में वे डिप्टी सीएम थे। फडणवीस छठी बार चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। वे 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के सीएम रहे थे। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक फडणवीस परिवार के पास कुल 13 करोड़ 27 लाख 47 हजार रुपये की संपत्ति है। टैक्स रिटर्न फॉर्म के अनुसार 2023-24 में उनको 79 लाख 30 हजार 402 रुपये की कमाई हुई थी। जबकि 2022-23 में उन्होंने 92 लाख 48 हजार 94 रुपये कमाए थे।
ये भी पढ़ेंः संघ की पहली पसंद…कुशल संठनकर्ता, CM के लिए BJP की पहली पसंद क्यों बने देवेंद्र फडणवीस?
56 लाख 7 हजार 867 रुपये की चल संपत्ति फडणवीस के नाम है। उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के नाम पर 6 करोड़ 96 लाख 92 हजार 748 रुपये की संपत्ति है। 10 लाख 22 हजार 113 रुपये की चल संपत्ति बेटी के नाम पर है। फडणवीस के पास साढ़े 23 हजार, उनकी पत्नी के पास 10 हजार रुपये कैश है। उनके बैंक खाते में 228760 रुपये जमा है। जबकि उनकी पत्नी के खाते में 143717 रुपये है। फडणवीस ने NSS, डाक बचत समेत कई जगह 20 लाख 70 हजार 607 रुपये का निवेश कर रखा है। उनकी पत्नी ने भी बॉन्ड, शेयर और म्यूचुअल फंड में 5 करोड़ 62 लाख 59 हजार 31 रुपये का निवेश कर रखा है।
Official invitation card of swearing-in ceremony with Devendra Fadnavis mentioned as Chief Minister of Maharashtra released by state government.
---विज्ञापन---(Pic: Team of Devendra Fadnavis) pic.twitter.com/WPCtLIjJye
— ANI (@ANI) December 4, 2024
चंद्रपुर में फडणवीस के नाम कृषि भूमि
देवेंद्र फडणवीस के पास 450 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 32 लाख 85 हजार रुपये है। उनकी पत्नी के पास 900 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 65 लाख 70 हजार रुपये है। फडणवीस के नाम पर 4 करोड़ 68 लाख 96 हजार रुपये की अचल संपत्ति है। पत्नी के नाम पर 95 लाख 29 हजार रुपये की अचल संपत्ति है। फडणवीस ने अपनी पत्नी से 62 लाख का लोन भी ले रखा है। किसी अन्य संस्था से उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया है। फडणवीस और उनकी पत्नी के पास कोई कार नहीं है। हलफनामे के अनुसार फडणवीस हर महीने 3.4 लाख रुपये वेतन के तौर पर लेते हैं। फडणवीस के पास चंद्रपुर में कृषि भूमि है। नागपुर के धरमपेठ में स्थित एक आवासीय भवन भी उनके नाम है।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra मंत्रिमंडल शिवसेना-NCP को कितने पद? BJP ने सेट किया 6ः1 का फाॅर्मूला?