महाराष्ट्र के नागपुर में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। नागपुर बाजारगांव स्थित सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट हुआ है, जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच गए हैं। यह ब्लास्ट बीती रात हुआ है। खबर के मुताबिक, धमाका होने से पहले कंपनी में 900 से ज्यादा लेबर काम कर रहे थे।
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | An explosion took place at Solar Industries, Bazargaon in Nagpur late last night. There are no casualties. Police and rescue teams are on the spot. pic.twitter.com/cw7MXasR3T
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 4, 2025
सोलर कंपनी के जनरल मैनेजर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विस्फोट रात लगभग 12:35 बजे हुआ था। इसमें सिस्टम की खराबी की बात सामने आ रही है। फिलहाल, जांच चल रही है और ज्यादा तभी साफ हो पाएगा। इस हादसे में घायल कर्मचारी ने बताया कि घटना बीती रात को हुई। इस घटना के बाद रिएक्टर से धुआं निकलते जब सभी ने देखा, तो हम सब बाहर आ गए। इस धमाके की वजह से करीब 40-50 लोग घायल हो गए हैं।
VIDEO | Nagpur, Maharashtra: At least one person was killed and seven others were injured after a blast occurred at RDX unit of the Solar Explosives located at Bazargaon.
Ashish Kumar Srivastava, General Manager of Solar Company, says, “The blast occurred at around 12:35 am…… pic.twitter.com/jMuqhkV4Y3---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2025
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | Explosion in Solar Industries, Bazargaon: An injured worker says, "The incident took place around 12-12:30 AM. When we saw smoke coming from the reactor, we all came out. After continuous smoke for around 20-25 minutes, there was a blast. Due to the… https://t.co/MlKIJsoKFL pic.twitter.com/n9L0vUvgcw
— ANI (@ANI) September 4, 2025
कई मजदूर गंभीर रूप से घायल
इस सोलर एक्सप्लोसिव्स फैक्ट्री में हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 10 लोग घायल हो गए। घायलों में से दो को गंभीर चोटें आईं। जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, सोलर एक्सप्लोसिव्स कंपनी की आरडीएक्स यूनिट में ब्लास्ट हुआ था। इस हादसे में 25 साल के युवक की जान चली गई। घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Nagpur, Maharashtra: One person died and about 10 were injured in an explosion at the Solar Explosives factory. Two of the injured sustained serious injuries from flying debris pic.twitter.com/Aw2YdkqF1e
— IANS (@ians_india) September 4, 2025
पूर्व गृह मंत्री ने घायलों से की मुलाकात
इस हादसे के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें- भंडारा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत; महाराष्ट्र में घटनास्थल पर बचाव कार्य जोरों पर