Mumbai News: शनिवार 26 जुलाई को पवई में जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर अचानक स्कूटी एक बड़े पनी भरे गड्ढे में स्कूटी फिसल गई। इससे लालू कांबले बीच सड़क पर गिर गए और तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया। गड्डे से हुई यह पहली मौत थी। इस हादसे के चौथे दिन बाद ठाणे जिले के भिवंडी-वाडा रोड पर बनी खस्ताहाल सड़क और गहरे गड्ढों ने एक 18 साल के युवक की जान ले ली।
मृतक की पहचान यश राजेश मोरे (निवासी मडक्याचा पाडा, कवाड) के रूप में हुई है। यश 20 जुलाई की सुबह जिम जाने के लिए निकला था। जब कवाड नाका इलाके में सड़क के गड्ढे में बाइक फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: निर्माणाधीन बिल्डिंग के वाटर टैंक में 4 मजदूरों की मौत, मुंबई में कैसे हुई ये घटना?
गुस्साए लोगों ने किया रास्ता रोको आंदोलन
मौत की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामस्थों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने यश का शव एम्बुलेंस में रखकर भिवंडी-वाडा मार्ग पर रास्ता रोको आंदोलन शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे तक सड़क पूरी तरह बंद रही, जिससे यातायात भी बाधित हो गया। हर साल भिवंडी वाडा रोड पर सैकड़ों गड्डे पड़ते हैं। बारिश के बाद सड़क पर लीपा पोती होती है और कुछ ही दिनों में फिर हालात पहले जैसे हो जाते हैं।
आक्रोश का केंद्र बनी बहन की चीख
रक्षाबंधन से कुछ ही दिन पहले भाई की मौत से बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मीडिया से बात करते हुए उसने सवाल उठाया कि ‘सरकार जवाब दे? किसको बांधूं राखी? यह दृश्य देख वहां पर मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। बहन के इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं था।
इंजीनियर्स और ठेकेदार पर मामला दर्ज
एक्सीडेंट के लिए जिम्मेदार इंजीनियर्स और ठेकेदारों पर मामला दर्ज नहीं होता तब तक यश का पार्थिव स्वीकार नहीं करेंगे। परिवार और स्थानियों ने इस मांग के साथ भिवंडी-वाडा हाईवे रोक दिया। जिसके बाद पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: Maharashtra: ठाणे में बड़ा हादसा, चलती पुष्पक ट्रेन से ट्रैक पर गिरे 8 यात्री, 5 की मौत