---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में कैसे होगा विभागों का बंटवारा? ये हो सकता है संभावित फॉर्मूला

Maharashtra Ministry Portfolio Distribution: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बने 1 महीना होने जा रहा है। 23 नवंबर को चुनावी नतीजे सामने आए थे। वहीं खबरों की मानें तो अगले 24 घंटे में मंत्रालयों का भी बंटवारा हो सकता है।

Reported By : Vinod Jagdale | Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 18, 2024 13:09
Share :
Ajit Pawar Eknath Shinde Devendra Fadnavis

Maharashtra Ministry Portfolio Distribution:(विनोद जगदाले) महाराष्ट्र में जीत की हैट्रिक मारने वाली महायुति के बीच मंत्रालयों का बंटवारा अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। खबरों की मानें तो कई मंत्रालयों को लेकर बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित) के बीच पेंच फंसा हुआ था। मगर अब खबरें सामने आ रही हैं कि अगले 24 घंटे के भीतर महाराष्ट्र में मंत्रालयों का बंटवारा हो सकता है। ऐसे में सभी की नजरें इस पर हैं कि महायुति के सहयोगी दलों में किसे कौन सा पोर्टफोलियो मिलने वाला है?

बड़े मंत्रालयों पर बीजेपी का दावा

सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के सभी अहम मंत्रालय बीजेपी अपने पास रखेगी। इस लिस्ट में गृह मंत्रालय, विधि एंव न्याय मंत्रालय, ऊर्जा सिंचाई, ग्रामीण विकास, राजस्व, कौशल विकास, सामान्य प्रशासन, पर्यावरण और आदिवासी विकास जैसे मंत्रालय शामिल हैं। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में 132 सीटें लाकर बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। ऐसे में बड़े मंत्रालयों का दारोमदार भी बीजेपी के कंधों पर आ सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Parliament Winter Session Day 18 Live Updates: बाबा साहेब अंबेडकर पर संसद में बवाल, कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी

शिंदे के खाते में क्या-क्या?

शिवसेना (शिंदे) गुट की बात करें तो 56 सीटें लाकर एकनाथ शिंदे की पार्टी राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ऐसे में खबरों की मानें तो शहरी विकास मंत्रालय, आवास विकास, सामाजित न्याय, पर्यटन, खनन, जलापूर्ति, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और PWD जैसे मंत्रालय शिवसेना (शिंदे) को मिल सकते हैं।

---विज्ञापन---

अजित पवार की एनसीपी को क्या मिलेगा?

सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र के कुछ अहम मंत्रालय अजित पवार को मिलने की संभावना है। इस फेहरिस्त में वित्त, खाद्य एंव आपूर्ति, एफडीए, आबकारी, कृषि, महिला एंव बाल विकास, खेल एंव कल्याण, अल्पसंख्क, राहत एंव पुनर्वास मंत्रालयों के नाम शामिल हो सकते हैं।

5 दिसंबर को हुआ था शपथ समारोह

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद महायुति तीसरी बार राज्य की सत्ता पर काबिज हुई है। 23 नवंबर को चुनावी नतीजों के बाद 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली। वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम का पदभार संभाला है।

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन की ‘भेंट’ चढ़ी एक और जिंदगी; आज पंजाब में 3 घंटे का रेल रोको आंदोलन, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

Reported By

Vinod Jagdale

First published on: Dec 18, 2024 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें